आईफोन 13 खरीदने वालों को खास ऑफर्स दे रही है वोडाफोन-आइडिया (Vi)
अगर आप वोडफोन-आइडिया (Vi) यूजर हैं और लेटेस्ट ऐपल आईफोन 13 खरीदना चाहते हैं तो टेलिकॉम कंपनी कई खास ऑफर्स लाई है। Vi ने आईफोन 13 ग्राहकों के लिए कई प्री-ऑर्डर ऑफर्स की घोषणा की है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से आईफोन 13 ऑर्डर करने पर प्रोडक्ट उपलब्ध होने के पहले ही दिन डिलीवर किया जाएगा। हालांकि, आप पोस्टपेड यूजर हैं तभी आपको एक्सट्रा बेनिफिट्स ऑफर किए जाएंगे और कैशबैक ऑफर केवल रेड-X सब्सक्राइबर्स के लिए है।
शुरू हो गई आईफोन 13 मॉडल्स की प्री-बुकिंग
ऐपल ने बीते 14 सितंबर को आईफोन 13 सीरीज लॉन्च की, जिसकी प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो चुकी है। नए आईफोन लाइनअप में चार डिवाइस- आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स शामिल हैं। वोडाफोन-आइडिया वेबसाइट से डिवाइस बुक करने पर रेड-X पोस्टपेड यूजर्स को कंपनी स्पेशल कैशबैक ऑफर दे रही है। इसका फायदा उन रेड-X पोस्टपेड यूजर्स को मिलेगा, जिन्होंने 1,099 रुपये वाला या 2,299 रुपये वाला फैमिली प्लान लिया है।
रेड-X सब्सक्रिप्शन के साथ मिलते हैं एक्सट्रा बेनिफिट्स
कंपनी ने बयान में कहा है, "Vi के साथ आईफोन प्री-ऑर्डर करने वाले यूजर्स को भारत के चुनिंदा मार्केट्स में प्रोडक्ट उपलब्ध होने के पहले दिन डिलिवरी मिलेगी।" इसके अलावा रेड-X प्लान्स के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी+ हॉटस्टार पर प्रीमियम एंटरटेनमेंट, कॉमप्लिमेंटरी इंटरनेशनल रोमिंग और एयरपोर्ट लाउंज ऐक्सेस के साथ ट्रैवल बेनिफिट्स और प्रीमियम कस्टमर सर्विस जैसे फायदे मिलते हैं। चुनिंदा रेड-X प्लान लेने वाले यूजर्स को पहले महीने के रेंटल अमाउंट पर 100 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
प्रीपेड Vi यूजर्स को मिलेगा डबल डाटा
पोस्टपेड Vi सब्सक्राइबर्स के अलावा प्रीपेड यूजर्स को भी कुछ ऑफर्स आईफोन 13 खरीदने पर मिल रहे हैं। आईफोन 13 खरीदने वाले Vi प्रीपेड यूजर्स को 299 रुपये के प्लान से रीचार्ज करने पर डबल डाटा बेनिफिट्स मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी उनके लिए वीकेंड रोलओवर बेनिफिट्स भी ऑफर कर रही है। Vi ऐप और वेबसाइट के अलावा भारत में नए आईफोन 13 मॉडल्स 270 से ज्यादा रीटेल स्टोर्स से प्री-ऑर्डर किए जा सकते हैं।
इतनी है नए आईफोन मॉडल्स की कीमत
आईफोन 13 की शुरुआती कीमत भारत में 128GB मॉडल के लिए 79,900 रुपये रखी गई है। इसके 256GB और 512GB मॉडल्स को क्रम से 89,900 रुपये और 1,09,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। आईफोन 13 मिनी की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये (128GB) है और बाकी मॉडल्स 79,900 रुपये (256GB) और 99,900 रुपये (512GB) में खरीदे जा सकेंगे। आईफोन 13 प्रो को 1,19,900 रुपये और आईफोन 13 प्रो मैक्स को 1,29,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
नई आईफोन सीरीज में कई अपग्रेड्स
आईफोन 13 सीरीज के सभी डिवाइसेज छोटी नॉच वाले डिस्प्ले, iOS 15 और नए A15 बायोनिक चिप के साथ आते हैं। सभी डिवाइसेज के बेस मॉडल्स में 128GB स्टोरेज दिया गया है, वहीं प्रो मॉडल्स में 1TB तक स्टोरेज मिलता है। प्रो मॉडल्स में ऐपल 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी लेकर आई है और सभी डिवाइसेज में कई कैमरा इंप्रूवमेंट्स किए गए हैं। आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी में नया कैमरा सेंसर प्लेसमेंट देखने को मिला है।