दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट में 5G नेटवर्क की सुविधा शुरू, जानें क्या होंगे फायदे
दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट यात्रियों को तेज गति इंटरनेट और 5G मोबाइल नेटवर्क की सुविधा देने के लिए तैयार हो गया है। टेलीकॉम ऑपरेटर जैसे ही अपनी 5G सेवा शुरू कर देंगे, वैसे ही यहां के यात्री 5G नेटवर्क का आनंद ले सकेंगे। अभी कुछ दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने अपने नेटवर्क को 5G सेवा की सुविधा के लिए सक्षम किया है और इन्हें जल्द ही शुरू कर देंगे।
5G नेटवर्क से लैस देश का पहला एयरपोर्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगातार नई उपलब्धियां हासिल करता रहा है। 5G नेटवर्क की सुविधा से पहले यह पूरी तरह से हाइड्रो (पानी से प्राप्त होने वाली बिजली) और सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला देश का पहला हवाई अड्डा बना था। अब इस नई सुविधा के साथ यह देश का पहला 5G नेटवर्क से लैस एयरपोर्ट बन गया है।
एयरपोर्ट पर 20 गुना तेजी से मिलेगी इंटरनेट स्पीड
जिनके पास 5G सक्षम स्मार्टफोन और सिम कार्ड होगा, उनको टर्मिनल 3 पर डोमेस्टिक डिपार्चर एरिया, इंटरनेशनल अराइवल एरिया और T3 आगमन के बीच बेहतर 5G नेटवर्क मिलेगा। टर्मिनल 3 पर इस सर्विस को चरणबद्ध तरीके से कवर किया जाएगा। DIAL के मुताबिक, एयरपोर्ट के यात्रियों को पहले की तुलना में 20 गुना ज्यादा तेज 5G नेटवर्क की सुविधा मिलेगी। ऐसा नेटवर्क यात्रियों को तेजी से डाउनलोड करने, स्ट्रीमिंग के दौरान शून्य बफरिंग समेत कई सुविधाएं देगा।
यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगी यह सुविधा- जयपुरिया
DIAL के CEO विदेह कुमार जयपुरिया ने कहा, "दिल्ली हवाईअड्डा यात्रियों के लिए नई पीढ़ी की तकनीक लाने में हमेशा आगे रहता है। हवाई अड्डे पर उनके अनुभव को बढ़ाने के लिए हमने अपना 5G बुनियादी ढांचा तैयार किया है। 5G नेटवर्क तेज गति और कम विलंबता प्रदान करता है।" आगे उन्होने कहा, "हवाई अड्डे पर यह सुविधा अगली पीढ़ी के मोबाइल कनेक्शन को बेहतर बनाने और यात्रियों के अनुभव को बढ़ाने में मदद करेगी।"
1 अक्टूबर को देश में शुरू होंगी 5G सेवाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को होने वाले 'इंडिया मोबाइल कांग्रेस' कार्यक्रम में 5G सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। टेलीकॉम क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस भी दिवाली से जियो की 5G सेवाएं शुरू करने जा रही है। यह सेवा सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में शुरू की जाएंगी। वहीं, एयरटेल भी देश के बड़े शहरों में अक्टूबर तक 5G सेवाएं शुरू कर देगी। यह सेवा देश के बड़े शहरों से शुरू होगी।