
क्लबहाउस ऐप में आया बैकचैनल मेसेजिंग फीचर, ऐसे करेगा काम
क्या है खबर?
लोकप्रिय ऑडियो चैटिंग ऐप क्लबहाउस पर यूजर्स लंबे वक्त से मेसेजिंग फीचर की कमी महसूस कर रहे थे और कंपनी ने उनकी बात सुन ली है।
क्लबहाउस एंड्रॉयड और iOS ऐप्स का नया अपडेट यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है, जिसमें नया डायरेक्ट मेसेजिंग फीचर दिया गया है।
क्लबहाउस ने नए मेसेजिंग फीचर को बैकचैनल नाम दिया है और इसकी मदद से सोशल ऑडियो ऐप पर वन-टू-वन ग्रुप चैट्स किए जा सकेंगे।
फीचर
बैकचैनल पर कर पाएंगे डिस्कशंस
क्लबहाउस यूजर्स आपस में बात करने के लिए अब बैकचैनल फीचर इस्तेमाल कर पाएंगे।
अगर आप किसी रूम में स्पीकर हैं तो नया फीचर को-होस्ट्स के साथ टेक्स्ट रूम में चैटिंग का विकल्प देगा।
यहीं, लोगों से टेक्स्ट में सवाल लेने के बाद मॉडरेटर्स तय कर पाएंगे कि किस ऑडियंस मेंबर को स्पीकर पैनल में लेना है।
अगर आप लिसनर हैं तो ऑडियंस में मौजूद दूसरे दोस्तों से चैटिंग कर पाएंगे।
प्रोफाइल
यूजर्स से कर पाएंगे वन-टू-वन चैटिंग
नया बैकचैनल फीचर ऐक्सेस करने के लिए यूजर्स को अपने डिवाइस में इंस्टॉल क्लबहाउस ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करनी होगी।
आप ऐपल ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।
अपने दोस्तों के प्रोफाइल पर दिखने वाले एयरप्लेन आइकन पर टैप करने पर भी डायरेक्ट मेसेज भेजने का विकल्प मिलेगा।
यूजर्स नया फीचर एयरप्लेन आइकन पर टैप कर या फिर लेफ्ट स्वाइप कर ऐक्सेस कर पाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी जानकारी
My hat? Tipped
— Clubhouse (@Clubhouse) July 14, 2021
My mic? Flashed
My messaging? Direct.
After we unintentionally leaked their feature 5 times, here's our beloved engineering team introducing the new Clubhouse Backchannel 🥰 pic.twitter.com/3bPHeGxQaZ
यूजर्स
पिछले साल लॉन्च हुई थी ऐप
क्लबहाउस को पिछले साल अप्रैल महीने में iOS-एक्सक्लूसिव ऐप के तौर पर लॉन्च किया गया था।
इसके बाद करीब एक साल बाद मई, 2021 में इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया गया है।
कंपनी की मानें तो एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर इसके 80 लाख से ज्यादा यूजर्स को चुके हैं।
कोविड-19 महामारी का फायदा भी इनवाइट-ओनली ऐप को मिला और इसकी लोकप्रियता देखते हुए फेसबुक, ट्विटर और स्पॉटिफाइ ने भी ऑडियो चैट फीचर्स अपनी सेवाओं में शामिल किए।
इनवाइट
बिना इनवाइट के अकाउंट बना पाएंगे यूजर्स
क्लबहाउस ऐप को कई अपडेट्स दिए हैं, जिनके साथ स्पीकर्स को फॉलो करना और क्लब पेज में शेड्यूल किए गए अपकमिंग इवेंट्स का पता लगाना आसान हो गया है।
साथ ही डिवेलपर्स ने बताया है कि जल्द ही ऐप का 'जनरल रिलीज' भी देखने को मिलेगा।
यानी कि ऐप का हिस्सा बनने के लिए यूजर्स को इनवाइट की जरूरत नहीं होगी, जबकि अभी मौजूदा यूजर से इनवाइट मिलने पर ही कोई ऐप जॉइन कर सकता है।
पेमेंट्स
भारत में मिलेगी क्लबहाउस पेमेंट्स सर्विस
बीते दिनों सामने आया है कि ऑडियो-ओनली प्लेटफॉर्म में जल्द भारतीय यूजर्स को क्लबहाउस पेमेंट्स का विकल्प मिलेगा।
क्लबहाउस पेमेंट्स फीचर अभी केवल अमेरिकी यूजर्स को मिल रहा है।
क्लबहाउस को-फाउंडर और CEO रोहन सेठ ने बताया कि अपना पेमेंट्स फीचर दुनियाभर के सभी यूजर्स को देने से पहले हम तय करना चाहते हैं कि यूजर्स का एक्सपीरियंस स्मूद रहे।
पेमेंट्स फीचर आने के बाद यूजर्स जल्द क्लबहाउस पर अपना कंटेंट मॉनिटाइज कर पाएंगे।