अब ट्विटर फ्लीट्स में इस्तेमाल कर पाएंगे स्टिकर्स, मिला सपोर्ट
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूजर्स को केवल 24 घंटे के लिए कोई फोटो या पोस्ट शेयर करने का विकल्प 'फ्लीट्स' फीचर के साथ मिलता है। स्नैपचैट स्टोरीज जैसे इस फीचर को एक नया अपडेट मिला है, जिसके बाद फ्लीट्स में स्टिकर्स इस्तेमाल किए जा सकेंगे। ट्विटर ने सबसे पहले जापान में इस फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी और अब इसे iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म्स पर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है।
ट्विटर पर मिलते हैं ढेरों एनिमेटेड स्टिकर्स
ट्विटर यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर एनिमेटेड स्टिकर्स और इमोजी मिल रहे हैं, जिन्हें ट्विमोजी कहा जाता है। इनके अलावा GIFs को भी यूजर्स अपने फ्लीट्स में इस्तेमाल कर पाएंगे। नया फीचर फ्लीट स्क्रीन पर सबसे नीचे दिख रहे स्माइली फेस बटन पर टैप कर इस्तेमाल किया जा सकेगा। यहां यूजर्स को ढेर सारे स्टिकर्स और इमोजी दिखेंगे, जिन्हें फ्लीट्स का हिस्सा बनाया जा सकेगा और टेक्स्ट के अलावा एक्सप्रेशंस भी फ्लीट्स का हिस्सा बनेंगे।
फ्लीट्स के लिए सर्च कर पाएंगे स्टिकर्स और GIFs
फ्लीट्स में इस्तेमाल करने के लिए आप मनपसंद इमोजी चुन सकें, इसके लिए सबसे ऊपर एक सर्च बार दी गई है। यहां आप मूड और इमोशन के हिसाब से इमोजी, स्टिकर्स और GIFs सर्च कर पाएंगे। इसमें दिखने वाली GIFs लाइब्रेरी का सोर्स टेनॉर और जिफी है। इन स्टिकर्स को फ्लीट्स में किसी भी जगह लगाया जा सकेगा और इनका आकार भी बदला जा सकेगा। ये स्नैपचैट पर और इंस्टाग्राम स्टोरीज में मिलने वाले स्टिकर्स की तरह ही काम करेंगे।
फ्लीट्स में लिमिटेड एडिटिंग ऑप्शंस
ट्विटर अपने फ्लीट्स फीचर को बहुत कम एडिटिंग विकल्पों के साथ लेकर आई थी और अब इसमें बदलाव किए जा रहे हैं। यूजर्स फ्लीट्स में अलग-अलग कलर के टेक्स्ट इस्तेमाल कर सकते हैं और बैकग्राउंड लगा सकते हैं। इसके अलावा अब तीसरा विकल्प स्टिकर्स इस्तेमाल करने का दिया गया है। यूजर्स की ओर से किए गए फ्लीट्स 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाते हैं और उनपर रिप्लाइ भी किया जा सकता है।
जल्द मिल सकते हैं नए फीचर्स
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने पिछले महीने फ्लीट्स के लिए रिप्लाइ डिसेबल करने का विकल्प टेस्ट करना भी शुरू किया है। फ्लीट्स पर दिए गए रिऐक्शंस और रिप्लाइ यूजर्स को डायरेक्ट मेसेजेस सेक्शन में दिखते हैं। नए ऑप्शन के साथ यूजर्स रिप्लाइ का विकल्प बंद कर पाएंगे और उन्हें फ्लीट्स के बदले कोई मेसेज इनबॉक्स में नहीं मिलेंगे। डिसेबल रिप्लाइ समेत फ्लीट्स के लिए अन्य दूसरे फीचर्स भी आने वाले वक्त में रोलआउट किए जा सकते हैं।