
राजकुमार राव ने शुरू की तेलुगु फिल्म 'हिट' की हिन्दी रीमेक की शूटिंग
क्या है खबर?
राजकुमार राव ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम हासिल किया है। उन्होंने अपने अभिनय और अंदाज से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है।
वह पिछले कुछ समय से तेलुगु फिल्म 'हिट' की हिन्दी रीमेक को लेकर सुर्खियों में थे। अब इस फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि राजकुमार ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में उनके साथ सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी।
ट्विटर पोस्ट
समीक्षक तरण आदर्श ने शेयर की जानकारी
राजकुमार ने रविवार को इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस संबंध में जानकारी साझा की है।
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'राजकुमार और सान्या अभिनीत 'हिट' की हिन्दी रीमेक का मुहूर्त शॉट आयोजित किया गया था। इस हिन्दी रीमेक का निर्देशन डॉ शैलेश कोलानु करेंगे, जिन्होंने इसकी ऑरिजनल फिल्म का भी निर्देशन किया था।'
साथ ही तरण ने अपने पोस्ट में एक तस्वीर भी शेयर की है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तरण का ट्विटर पोस्ट
RAJKUMMAR RAO - SANYA MALHOTRA: 'HIT' MAHURAT HELD... Mahurat of #Hit: The First Case - the #Hindi remake of #Telugu film #Hit - was held today... Stars #RajkummarRao and #SanyaMalhotra... #SaileshKolanu - who directed the original #Telugu film - directs the #Hindi version too. pic.twitter.com/AyWxOtuvYs
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 12, 2021
सूचना
'बधाई दो' को खत्म करने के बाद फिल्म से जुड़े राजकुमार
भूमि पेडनेकर के साथ अपनी फिल्म 'बधाई दो' की शूटिंग खत्म करने के बाद राजकुमार ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है। सान्या फिल्म में राजकुमार के अपोजिट भूमिका में दिखने वाली हैं।
इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए सान्या ने कहा था, "मैंने फिल्म 'हिट' देखी है और मुझे वास्तव में फिल्म का कॉन्सेप्ट पसंद आया है। जब मुझे इस फिल्म की पेशकश की गई, तो मैंने तुरंत इसके लिए अपनी हामी भर दी।"
ऑरिजनल फिल्म
2020 में आई थी तेलुगु फिल्म 'हिट'
तेलुगु फिल्म 'हिट' 2020 में रिलीज हुई थी। इसमें विश्व सेन और रूहानी शर्मा को मुख्य भूमिका में देखा गया था। यह फिल्म एक पुलिस वाले के बारे में है, जो एक लापता महिला का पता लगाने में जुटा होता है।
यह एक थ्रिलर एक्शन फिल्म है, जिसे IMDb की वेबसाइट पर 10 में से 7.7 रेटिग्स मिले हैं।
'हिट' की हिन्दी रीमेक को भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार और कुलदीप राठौर प्रोड्यूस करने वाले हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में दिखेंगे राजकुमार
राजकुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में रिलीज की कतार में शामिल हैं। वह हंसल मेहता की फिल्म 'स्वागत है' में अभिनय करते दिख सकते हैं।
इसके अलावा वह 'सेकंड इनिंग' और 'बधाई दो' जैसी फिल्मों में भी नजर आ सकते हैं। उन्हें अमर कौशिक की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'स्त्री 2' में भी देखा जा सकता है।
वह अनुराग कश्यप की फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो सीक्वल' में दिखने वाले हैं।