Page Loader
TRAI ने नए नियम बनाने का दिया सुझाव, 2 सिम के लिए देना पड़ेगा शुल्क
TRAI ने नए नियम बनाने का दिया सुझाव (तस्वीर: अनस्प्लैश)

TRAI ने नए नियम बनाने का दिया सुझाव, 2 सिम के लिए देना पड़ेगा शुल्क

Jun 13, 2024
10:10 pm

क्या है खबर?

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने टेलिकॉम कंपनियों से कहा है कि वह ग्राहकों से ऐसे नंबर के लिए शुल्क लें, जो यूजर्स को जारी किए जाते हैं। यह शुल्क उन सभी शुल्कों के अलावा होगा जो पहले से ही लगाए जा रहे हैं। टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं को अपने ग्राहकों को जारी करने के लिए नंबरों की नई सीरीज खोजने में समस्याएं आ रही हैं। यही वजह है कि TRAI ने ऐसा सुझाव दिया है।

नियम

कई देशों में पहले से लागू हैं ऐसे नियम

TRAI ने बताया है कि दुनिया के बहुत से देश पहले से ही फोन नंबरों के लिए शुल्क ले रहे हैं, जिनमें सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ग्रीस, फिनलैंड, यूनाइटेड किंगडम (UK), लिथुआनिया, चीन, बुल्गारिया, स्विट्जरलैंड, कुवैत, नीदरलैंड, पोलैंड, डेनमार्क, नाइजीरिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। TRAI का प्रस्ताव है कि दंड और शुल्क लगाने से नंबरों के अधिक सही उपयोग को बढ़ावा मिल सकता है। इससे एक फोन में 2 सिम के लिए शुल्क देना पड़ेगा।

 कार्रवाई

टेलीकॉम कंपनियों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

फोन नंबरों के लिए शुल्क लगाने के साथ TRAI उन दूरसंचार कंपनियों के लिए दंड पर भी विचार कर रहा है, जो अपने नंबर संसाधनों का ठीक से उपयोग नहीं करती हैं। यदि किसी यूजर के पास 2 सिम हैं और उसने 2 नंबर लिए हैं, लेकिन लंबे समय तक उनमें से एक नंबर का उपयोग नहीं करता है, तो ऑपरेटर अक्सर अपने यूजर्स की संख्या बनाये रखने रखने के लिए नंबर को सक्रिय रखते हैं।