
स्पॉटिफाइ में मिलेगा टिक-टॉक जैसा शॉर्ट वीडियो फीचर, लीक्स में मिले संकेत
क्या है खबर?
बीते कुछ साल में शॉर्ट वीडियोज तेजी से लोकप्रिय हुए हैं और मोबाइल स्क्रीन पर वर्टिकल वीडियोज देखने वालों की संख्या भी बढ़ी है।
टिक-टॉक से शुरू हुआ ट्रेंड इंस्टाग्राम के बाद स्पॉटिफाइ ऐप का हिस्सा भी बन सकता है।
नए लीक्स में सामने आया है कि स्पॉटिफाइ ऐप जल्द डिस्कवर टैब में यूजर्स को गानों से जुड़े शॉर्ट वीडियोज दिखाए जाएंगे।
नए फीचर की टेस्टिंग स्पॉटिफाइ की iOS ऐप में की जा रही है।
लीक्स
सामने आया नए फीचर का वीडियो
नए स्पॉटिफाइ फीचर की जानकारी ट्विटर यूजर क्रिस मेसिना की ओर से दी गई है।
क्रिस ने स्पॉटिफाइ टेस्टफ्लाइट बिल्ड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऐप के यूजर्स इंटरफेस में किया गया बदलाव दिख रहा है।
बता दें, टेस्टफ्लाइट बिल्ड के साथ ऐप डिवेलपर्स शुरुआती टेस्टिंग के लिए नए बीटा फीचर्स रिलीज करते हैं।
यानी कि नए बदलाव को जल्द स्टेबल अपडेट का हिस्सा बनाया जा सकता है।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर दिखा फीचर का वीडियो
Not only that, @Spotify Discover is basically a pared down version of a TikTok-style feed of vertical music videos (likely using their canvas format) that you can like or skip.#NewSpotify pic.twitter.com/hpOEZ8v9bl
— Messina.eth (@chrismessina) November 24, 2021
बदलाव
अपनी पसंद का म्यूजिक खोजना आसान
नया डिस्कवर फीचर कैनवास का हिस्सा बन सकता है, जिस फीचर की मदद से म्यूजीशियंस और बैंड्स अपने स्टैटिक एलबम कवर के बजाय शॉर्ट वीडियोज शेयर कर सकते हैं।
अभी डिस्कवर फीचर के साथ दिख रहे वीडियोज दरअसल कैनवास वीडियोज ही हैं, जिन्हें वर्टिकल फॉरमैट में क्रॉप कर दिया गया है।
यूजर्स अपनी पसंद का गाना पसंद करने के लिए इन वीडियो क्लिप्स पर स्वाइप-अप कर सकते हैं और हार्ट बटन पर टैप कर इन्हें लाइक भी कर सकते हैं।
टेस्ट
कंपनी ने नहीं दी आधिकारिक जानकारी
टेकक्रंच ने स्पॉटिफाइ से डिस्कवर फीचर के बारे में पूछा लेकिन कंपनी ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।
स्पॉटिफाइ ने इस बदलाव को केवल एक टेस्ट बताया है और कहा है इस कॉन्सेप्ट का फायदा देखा जा रहा है।
ऐसे में संभव है कि वाइड रिलीज से पहले डिस्कवर फीचर में कुछ बदलाव किए जाएं या फिर वीडियो सेक्शन को पूरी तरह हटा दिया जाए।
एंड्रॉयड ऐप में ऐसा बदलाव फिलहाल नहीं देखने को मिला है।
ग्रीनरूम
क्लबहाउस जैसी ग्रीनरूम ऐप लाई है ऐप
पहली बार नहीं है जब स्पॉटिफाइ किसी मौजूदा ऐप जैसे आइडिया पर काम कर रही है।
इसी साल स्पॉटिफाइ की ओर से क्लबहाउस ऐप जैसी लाइव ऑडियो रूम्स ऐप स्पॉटिफाइ ग्रीनरूम को iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया गया है।
बता दें, स्पॉटिफाइ ने मार्च महीने में बेट्टी लैब्स की ओर से डिजाइन की गई लॉकर ऐप की ओनरशिप ली थी और इसे ही रीडिजाइन कर नए अवतार में लॉन्च किया गया।
फीचर्स
पॉडकास्ट और कन्वर्सेशंस के लिए रूम
स्पॉटिफाइ ग्रीनरूम ऐप काफी हद तक स्पॉटिफाइ लाइव ऑडियो रूम्स से मिलती-जुलती है, जिसपर यूजर्स आर्टिस्ट से कनेक्ट कर सकते हैं और उसे सुन सकते हैं।
ऐप बेशक लॉकर रूम पर आधारित है लेकिन स्पॉटिफाइ ने इसकी वाइट-रेडिश ऑरेंज कलर स्कीम को अपने सिग्नेचर ग्रीन कलर से रिप्लेस किया है।
इस ऐप पर सारी दुनिया के स्पॉटिफाइ यूजर्स लाइव ऑडियो रूम्स होस्ट और जॉइन कर सकेंगे।
इसपर किसी इंटरैक्शन को लाइव पॉडकास्ट्स या कन्वर्सेशंस में बदला जा सकता है।