इन दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकता है ओप्पो का रेनो 5 प्रो प्लस 5G
क्या है खबर?
ओप्पो रेनो 5 प्रो 5G लॉन्च होने के बाद अब कंपनी रेनो 5 प्रो प्लस 5G लाने की तैयारी कर रही है।
हाल ही में इसके बारे में जानकारी सामने आई, जिसके अनुसार इस अपकमिंग स्मार्टफोन में पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
इसके साथ ही इसमें दमदार प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बैटरी दी जाएगी।
अभी कंपनी की ओर से इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
जानकारी
स्मार्टफोन में दी जाएगी 6.55 इंच की डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन की बॉडी मेटालिक होगी। इसे कई कलर ऑप्शन्स में उतारा जाएगा। साथ ही इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा हुआ होगा।
ओप्पो के नए स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास डिस्प्ले प्रोटेक्शन दिया जा सकता है।
रेनो 5 प्रो प्लस 5G में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2400 पिक्सल वाली 6.55 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है।
कैमरा
कैसा होगा कैमरा सेटअप?
ओप्पो रनो 5 प्रो प्लस 5G में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का टेलीफोटो सेंसर, 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है।
इसके साथ ही इसके रियर में LED फ्लैश भी दिया जाएगा।
वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 32MP का सिंगल फ्रंट कैमरा मिलेगा।
इसका पीछे वाला कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करेगा।
प्रोसेसर
स्मार्टफोन में मिलेगा दमदार प्रोसेसर
जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो का यह अपकमिंग स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 865 ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
ओप्पो रेनो 5 प्रो प्लस 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित कलर ऑपरेटिंग सिस्टम 11.1 पर चलेगा।
इसमें 12GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया जा सकता है।
इसके अलावा इसमें 65W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए मिलेंगे ये ऑप्शन्स
ओप्पो रेनो 5 प्रो प्लस 5G स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी और कंपास सेंसर लगे हुए होंगे।
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 802.11 और टाइप C लगा हुआ होगा।
इसके साथ ही इसमें USB टाइप C 3.1 और GPS के साथ GLONASS, BDS, GALILEO और QZSS जैसे सुविधाएं दी जाएंगी।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
बता दें कि इसे चीन में 45,000 रुपये में लॉन्च किया जा चुका है। भारत में इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, उम्मीद है कि इसको इसी कीमत के साथ ग्लोबल मार्केट में उतारा जा सकता है।