नोकिया 1.4 स्मार्टफोन के फीचर्स का खुलासा, 9,000 रुपये से कम में हो सकता है लॉन्च
क्या है खबर?
पिछले साल नोकिया ने 1.3 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था और इसे काफी पसंद किया गया था, जिसके बाद कंपनी अब अपना नया स्मार्टफोन नोकिया 1.4 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इसे किस तारीख को लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले इसके प्रमुख फीचर्स का खुलासा हो गया है।
यदि आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो नीचे से इसके बारें में विस्तार से जानें।
जानकारी
स्मार्टफोन में मिलेगा फिंगरप्रिंट सेंसर
नोकिया अपने अपकमिंग स्मार्टफोन 1.4 में बेजल लेस डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच दे सकती है। इसकी बॉडी प्लास्टिक की होगी।
इसके साथ ही नोकिया के 1.4 स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि यह 19:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 720X1560 वाली 6.51 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले से लैस होगा।
कैमरा
कैसा होगा कैमरा सेटअप?
कंपनी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में दिए जाने वाले कैमरे सेटअप की बात करें तो नोकिया 1.4 के रियर में 8MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का दूसरा सेंसर दिया जाएगा।
इसके साथ ही इसके रियर में LED फ्लैश भी लगा हुआ मिलेगा।
वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
फीचर्स
4,000mAh बैटरी से लैस होगा नोकिया 1.4
नोकिया के इस नए स्मार्टफोन में 1.3GHz का क्वाड कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसका नाम अभी सामने नहीं आया है।
यह नया बजट रेंज स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलेगा।
इसके साथ ही इसमें 1GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है, जिसे बढ़ाया जा सकेगा।
इसके अलावा नोकिया 1.4 स्मार्टफोन में 4,000mAh की लिथियम आयन बैटरी दी जा सकती है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए मिलेंगे ये ऑप्शन्स
नोकिया के नए बजट रेंज स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर दिए जा सकते हैं।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई 802.1 जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।
इसके साथ ही इस अपकमिंग बजट रेंज स्मार्टफोन में USB चार्जिंग, माइक्रो USB 2.0, 4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक और A-GPS दिया जा सकता है।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
लॉन्चिंग डेट की तरह ही नोकिया ने अपने किफायती स्मार्टफोन 1.4 की कीमत का भी खुलासा अभी नहीं किया है। हालांकि, इसमें आने वाले फीचर्स और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी अनुमानित कीमत 8,800 रुपये है।