
सैमसंग के ये किफायती स्मार्टफोन्स हुए और भी सस्ते, जानिये नई कीमतें
क्या है खबर?
सैमसंग गैलेक्सी M31 के दाम कम करने के बाद कंपनी ने भारत में अपने दो अन्य स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती कर दी है।
इनमें सैमसंग गैलेक्सी M01 और M01s शामिल है। ये किफायती स्मार्टफोन्स ग्राहकों को अब और भी कम कीमत में मिलेंगे।
कंपनी ने इनकी कीमतों में 500 रुपये की कटौती की है। अब ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से नए दामों में ये स्मार्टफोन्स खरीद सकते हैं।
आइये, इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानें।
जानकारी
M01 में दी गई 6.2 इंच की डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी M01 और M01s में वाटर ड्रॉप नॉच के साथ प्लास्टिक बॉडी दी गई है।
इसके साथ ही बता दें कि M01 में 720x1520 पिक्सल वाली 5.7 इंच की HD प्लस LCD डिस्प्ले और M01 में 720x1520 पिक्सल वाली 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
दोनों हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, JPS, हेडफोन जैक और एक माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है।
फीचर्स
दोनों स्मार्टफोन्स में है दमदार बैटरी
गैलेक्सी M01 में स्नैपड्रैगन 439 और M01s में मीडियाटेक हीलियो P22 चिपसेट दी गई है।
दोनों ही स्मार्टफोन्स में 3GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ 32GB स्टोरेज दिया गया है, जिसे बढ़ाया जा सकता है।
इसके साथ ही बता दें कि M01 और M01s में 4,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
दोनों में ही फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
कैमरा
कैसा है कैमरा सेटअप?
कंपनी ने कैमरा प्रेमियों के लिए सैमसंग गैलेक्सी M01 और M01s दोनों में ही एक जैसा कैमरा सेटअप किया है।
दोनों स्मार्टफोन्स में 13MP का प्राइमरी सेंसर और LED फ्लैश के साथ 2MP का डेप्थ लेंस दिया है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है।
कम बजट में स्मार्टफोन्स खरीदने वालों के लिए ये अच्छे ऑप्शन्स साबित हो सकते हैं।
जानकारी
क्या है कीमत?
दोनों स्मार्टफोन्स के दाम कम होने के बाद अब सैमसंग गैलेक्सी M01 की कीमत 7,499 रुपये और M01s की कीमत 8,999 रुपये हो गई है। ग्राहक इन्हें ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट या ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
अन्य गैजेट्स
इनके दाम भी हुए कम
ऊपर बताए गए स्मार्टफोन्स के अलावा सैमसंग ने गैलेक्सी A31 की कीमत में भी कटौती की है।
कंपनी ने इसे 21,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया था और अब इसकी कीमत 3,000 रुपये कम कर दी है।
इतना ही नहीं कंपनी ने गैलेक्सी बड्स प्लस और गैलेक्सी बड्स लाइव के दाम भी 3,000 रुपये कम कर दिए हैं। जिसके बाद गैलेक्सी बड्स प्लस की कीमत 8,990 और गैलेक्सी बड्स लाइव की कीमत 11,990 रुपये हो गई है।