वनप्लस और ओप्पो ने मिलाया हाथ, एकसाथ तैयार करेंगे नए प्रोडक्ट्स

टेक कंपनी वनप्लस और ओप्पो एकसाथ मिलकर नए प्रोडक्ट्स पर काम करने जा रही हैं। नए प्रोडक्ट्स तैयार करने के लिए वनप्लस पहले भी ओप्पो की मदद लेती रही है और यह बात किसी से छुपी नहीं है। पिछले साल लॉन्च वनप्लस 8 प्रो फ्लैगशिप ओप्पो के फाइंड X2 प्रो से इंस्पायर था। हालांकि, अब वनप्लस आधिकारिक रूप से अपने रिसर्च एंड डिवेलपमेंट्स (R&D) विभाग को ओप्पो के साथ मिला रही है और दोनों फ्यूचर प्रोडक्ट्स पर एकसाथ काम करेंगे।
Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस ने पुष्टि की है कि कंपनी R&D से जुड़े प्रयास ओप्पो टीम के साथ मिलाने जा रही है। वनप्लस अपनी R&D सेवाओं को OPLUS के साथ मिलाने वाली है, जो ओप्पो, वनप्लस और रियलमी तीनों ब्रैंड्स की इन्वेंस्टिंग बॉडी है। इन कंपनियों की ओर से साथ मिलकर तैयार किए गए प्रोडक्ट्स जल्द मार्केट में आ सकते हैं। हालांकि, वनप्लस ने कहा है कि कंपनी पहले की तरह स्वतंत्र रूप से काम करती रहेगी।
वनप्लस ने ओप्पो के साथ मिलकर काम करने के बाद यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने का वादा किया है और संसाधनों का पूरा इस्तेमाल इस फैसले की वजह बताया गया है। वनप्लस ने कहा, "वनप्लस की ग्रोथ और हमारे संसाधनों का पूरा फायदा लेने के लिए हम कुछ R&D क्षमताएं अपने पुराने इन्वेस्टर OPLUS के साथ मिलाने जा रहे हैं। वनप्लस सबसे अच्छा अनुभव अपने मौजूदा और नए यूजर्स को देने के लिए स्वतंत्र रूप से काम करती रहेगी।"
ब्रैंड की शुरुआत से ही वनप्लस ने ओप्पो के संसाधनों, मौजूदा प्रोडक्ट्स और सेवाओं का इस्तेमाल किया है और सभी वनप्लस फोन्स ओप्पो डिवाइसेज पर आधारित हैं। वनप्लस 8 प्रो जहां ओप्पो फाइंड X2 से प्रेरित था, वहीं वनप्लस नॉर्ड का आधार ओप्पो की मिडरेंज रेनो सीरीज को बनाया गया। हाल ही में लॉन्च वनप्लस बैंड को ओप्पो बैंड से प्रेरित होकर तैयार किया गया है। इसी तरह नई वनप्लस वॉच भी ओप्पो वॉच पर आधारित हो सकती है।
वनप्लस ने प्रीमियम अनुभव देने के लिए सॉफ्टवेयर पर फोकस किया और कंपनी का ऑक्सीजनOS कस्टम UI खूब पसंद किया जा रहा है। कंपनी आगे भी इसपर काम जारी रखेगी। इसके अलावा वनप्लस की मार्केटिंग का तरीका इसे बाकी स्मार्टफोन ब्रैंड्स से अलग बनाता है।
वनप्लस और ओप्पो एकसाथ मिलकर नए प्रोडक्ट्स तैयार करेंगे तो पहले के मुकाबले ज्यादा वनप्लस प्रोडक्ट्स मार्केट में लॉन्च हो सकते हैं। प्रोडक्ट्स के डिजाइन और फीचर्स में सुधार पहले की तुलना में तेजी से होगा और बड़ी प्रोडक्ट रेंज होने की वजह से हर प्राइस सेगमेंट में कंपनी प्रोडक्ट्स लेकर आएगी। हालांकि, ओप्पो और वनप्लस के कई प्रोडक्ट्स एक जैसे देखने को मिल सकते हैं, जैसा अभी शाओमी और पोको के साथ हो रहा है।