
ओमेगल को 14 साल बाद आधिकारिक तौर पर किया गया बंद, ये है वजह
क्या है खबर?
मुफ्त में उपलब्ध लोकप्रिय लाइव वीडियो/टेक्स्ट चैट वेबसाइट ओमेगल ने 14 साल बाद आधिकारिक तौर पर अपना परिचालन बंद कर दिया है।
इसके संस्थापक लीफ के-ब्रूक्स ने गुरुवार को कहा कि ओमेगल को जारी रखने और इसके दुरुपयोग को रोकने का खर्च और तनाव काफी ज्यादा है।
उन्होंने कहा कि अमोगल का संचालन अब आर्थिक और मनोवैज्ञानिक रूप से संभव नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने सकारात्मक उद्देश्यों के लिए इसका इस्तेमाल किया।"
फैसला
महामारी के दौरान बढ़ी ओमेगल की लोकप्रियता
ओमेगल को बंद करने का फैसला तब सामने आया है जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को दुनिया भर में नियामकों की बढ़ती जांच का सामना करना पड़ रहा है।
ओमेगल को वर्ष 2009 में शुरू किया गया था। इसका इस्तेमाल यूजर्स अनजान लोगों के साथ ऑनलाइन मेलजोल बढ़ाने और उनके साथ वीडियो और टेक्स्ट चैट के लिए करते थे।
कोरोना महामारी के दौरान बच्चों और युवाओं के बीच इसकी लोकप्रियता में वृद्धि हुई।
आरोप
स्कूल और सरकारों ने भी ओमेगल को लेकर जारी की थी चेतावनी
ओमेगल पर कई आरोप भी लगे, जिसमें पाया गया कि वेबसाइट पर बच्चे अजनबियों के सामने खुद को उजागर कर रहे थे।
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस, नार्वे और कनाडा आदि में स्कूल, पुलिस और सरकारें ओमेगल को लेकर पूर्व में चेतावनी भी जारी कर चुकी हैं।
इसमें किसी भी तरह का पैरेंटल कंट्रोल फीचर भी नहीं दिया गया था और बिना किसी लॉग इन के इसे इस्तेमाल किया जा सकता था।
जांच
ओमेगल पर लगे ये आरोप
इस वेबसाइट पर बच्चों को यौन गतिविधियों की तरफ धकेलने और बच्चों से जुड़े अश्लील वीडियो को बढ़ावा देने के भी आरोप लगे। इसमें बिना सामने वाली की अनुमति के वीडियो को रिकॉर्ड भी किया जा सकता था।
ओमेगल को लेकर बीबीसी ने भी वर्ष 2021 में एक जांच की थी, जिसके बाद टिक-टॉक ने ओमेगल के लिंक शेयर करने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
बाल दुर्व्यवहार को लेकर भी ओमेगल को जांच का सामना करना पड़ा।
आयु
माता-पिता की सहमति के साथ ओमेगल इस्तेमाल करने की न्यूनतम आयु थी 13 वर्ष
इंटरनेट वॉच फाउंडेशन (IWF) के अनुसार, लॉकडाउन के बाद से कैमरे पर छोटे बच्चों द्वारा यौन कृत्यों को अंजाम देने की तस्वीरें दस गुना से अधिक बढ़ गई हैं।
माता-पिता की अनुमति के साथ ओमेगल को इस्तेमाल करने की न्यूनतम आयु 13 वर्ष थी और बिना माता-पिता की अनुमति के इसे इस्तेमाल करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई थी।
कुछ यूजर्स ने इसके बंद होने पर सोशल मीडिया पर ओमेगल से जुड़ी अपनी यादें भी साझा कीं।