
टिम कुक का फेक अकाउंट इंस्टाग्राम ने किया डिलीट, ऐपल के अधिकारी करते थे फॉलो
क्या है खबर?
ऐपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं हैं।
वह लोगों से जुड़ने के लिए ज्यादातर माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) का ही उपयोग करते हैं, लेकिन वहां भी वह रोजाना पोस्ट नहीं करते हैं।
हाल ही में कुक का एक इंस्टाग्राम अकाउंट देखा गया था, जिसे ऐपल के वरिष्ठ अधिकारी फॉलो करते थे।
जांच में पता चला कि इस अकाउंट का उपयोग कुक नहीं करते बल्कि यह एक फेक अकाउंट है।
डिलीट
टिम कुक का फेक इंस्टाग्राम अकाउंट किया गया डिलीट
मेटा के स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने कुक के फेक अकाउंट को डिलीट कर दिया है। इस फेक अकाउंट का यूजर नेम 'tim.d.cook' था।
इस अकाउंट को ऐपल के पर्यावरण, नीति और सामाजिक पहल के वरिष्ठ अधिकारी लिसा जैक्सन और इंटरफेस डिजाइन के अधिकारी एलन डाई फॉलो करते थे।
रिपोर्ट से पता चलता है कि ऐपल के कुछ अन्य कर्मचारी भी इस फेक अकाउंट को फॉलो करते थे।
पोस्ट
फेक अकाउंट से पोस्ट की गई थी तस्वीरें
फेक अकाउंट से तस्वीरें भी पोस्ट की गई थी। पहली पोस्ट 20 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस से जुड़ी थी, जिसमें आईफोन से खींची गई 2 तस्वीरें थीं।
दूसरी पोस्ट 23 अगस्त को पोस्ट की गई थी, जिसमें 30 सेकेंड का वीडियो विज्ञापन था। ये दोनों पोस्ट कुक के आधिकारिक एक्स पेज से कॉपी किए गए थे।
X के साथ-साथ कुक का अकाउंट चीन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर भी है।