X पर बिना फोन नंबर के कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉल, मिलेगा नया फीचर
क्या है खबर?
एलन मस्क के नेतृत्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X जल्द ही यूजर्स को कॉल फीचर देगा।
कंपनी ने कहा कि X पर वीडियो और ऑडियो कॉल फीचर एंड्रॉयड, iOS और डेस्कटॉप सहित सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
मस्क ने X पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा कि X के कॉलिंग फीचर के लिए फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, नए कॉलिंग फीचर डायरेक्ट मैसेज (DM) मीनू के अंदर होंगे।
लुक
फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सऐप जैसा होगा मीनू का डिजाइन
रिपोर्ट में कहा गया कि नए DM मीनू का डिजाइन फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सऐप जैसे अन्य प्लेटफॉर्म जैसा होगा।
इससे पहले X की CEO लिंडा याकारिनो ने एक इंटरव्यू में प्लेटफॉर्म पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर दिए जाने की पुष्टि की थी।
उन्होंने कहा था कि नए फीचर का उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर कम्युनिकेशन को बढ़ाना और यूजर्स को एक दूसरे से जुड़ने के और अधिक तरीके प्रदान करना है।
तस्वीर
X की डिजाइनर ने शेयर की थी तस्वीर
X की डिजाइन इंजीनियर एंड्रिया कॉनवे ने एक नए DM मीनू की तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वीडियो कॉलिंग विकल्प दिखा था। तस्वीर में मीनू के ऊपरी हिस्से में दाएं तरफ विकल्प दिया गया है।
आने वाले हफ्तों में नए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को सभी यूजर्स के लिए पेश किए जाने की उम्मीद है।
इस नए फीचर को प्रतिद्वंदी मेटा के लिए मजबूत प्रतिक्रिया के रूप में भी देखा जा रहा है।
योजना
X को वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म बनाने की तरफ बढ़ रहे हैं मस्क
मस्क ने X को यूजर्स के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म में बदलने की अपनी योजना शेयर की थी।
दरअसल, एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं, जिसे सोशल मीडिया की तरह इस्तेमाल किए जाने के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग, पैसे ट्रांसफर करने, वीडियो देखने, ऑनलाइन टिकट बुक करने सहित कई अन्य कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सके।
मस्क अपने लक्ष्य की तरफ धीरे-धीरे बढ़ भी रहे हैं।
X अब 2 घंटे तक के वीडियो को सपोर्ट करता है।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
कुछ समय पहले तक X को ट्विटर नाम से जाना जाता था। मस्क ने रीब्रांडिंग के तह इसका नाम बदलकर X कर दिया।
मस्क ने ट्विटर का नाम बदलने के साथ ही इसकी पुरानी पहचान नीली चिड़िया को भी हटा दिया और उसकी जगह X लोगो को ट्विटर की नई पहचान बना दी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने अपने 'एवरीथिंग ऐप' के उद्देश्य को पूरा करने के लिए ही ट्विटर खरीदा था।