जियो, वोडाफोन और एयरटेल के इन प्लान पर मिलेगी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा
देश की तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियों वोडाफोन, जियो और एयरटेल ने पिछले साल दिसंबर में अपने टैरिफ बढ़ाए थे। कीमतों में ये बढ़ोतरी काफी समय के बाद की गई थी। उस समय कंपनियों ने कई ऐसे प्लान्स खत्म किए थे जो ज्यादा लोकप्रिय नहीं हुए थे। आज हम तीनों कंपनियों के उन पैक के बारे में जानेंगे, जिनमें कम कीमत में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ-साथ इंटरनेट डाटा भी मिल रहा है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानें।
जियो का मासिक पैक 129 और सालाना पैक 1,299 रुपये का
अगर रिलायंस जियो की बात करें तो कॉलिंग बेनेफिट्स के साथ इसका सबसे सस्ता पैक 129 और 1,299 रुपये का है। 129 रुपये के प्लान में 28 दिनों के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB इंटरनेट डाटा मिलता है। वहीं 1,299 रुपये के पैक की वैलिडिटी 365 दिन है और इसमें 24GB इंटरनेट डाटा मिलेगा। इसके तहत आप पूरे साल के दौरान किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल कर सकेंगे।
रिचार्ज करने से पहले ध्यान रखे यह बात
अगर आप यह रिचार्ज करना चाहते हैं तो ध्यान रहें कि इसमें वॉइस कॉल के लिए आपको अच्छे बेनेफिट्स मिल जाएंगे, लेकिन अगर आपको इंटरनेट की जरूरत होती है तो यह पैक आपके लिए उचित नहीं होगा।
वोडाफोन का मासिक पैक 129 और सालाना पैक 1,499 रुपये का
वोडाफोन के पास भी जियो की तरह वॉइस कॉलिंग के लिए मासिक और सालाना पैक है। हालांकि, इसके 129 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी महज 24 दिन है और इसमें आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल और कुल 2GB इंटरनेट डाटा मिलेगा। वहीं इसके सालाना पैक की कीमत 1,499 रुपये है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 24GB इंटरनेट डाटा के साथ-साथ Zee5 और वोडाफोन प्ले ऐप्स का फ्री सब्सिक्रिप्शन भी मिलेगा।
ये है वोडाफोन का सालाना पैक
अगर वोडाफोन के सालाना पैक की बात करें तो इसकी कीमत 1,498 रुपये है। इसमें आपको सालभर के लिए कुल 24GB डाटा, 3,600 SMS और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग बेनेफिट्स मिलेंगे। जियो के मुकाबले यह पैक 200 रुपये महंगा है।
एयरटेल के इस पैक के साथ मिलता है जीवन बीमा
दूसरी तरफ एयरटेल के पास वॉइस कॉलिंग बेनेफिट्स के साथ बाकी दोनों कंपनियों से ज्यादा विकल्प है। अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के लिए एयरटेल में 149, 179 और 1,498 रुपये के पैक है। 149 के पैक में 2GB डाटा, 300 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। 179 रुपये के पैक में इन बेनेफिट्स के साथ भारती एक्सा लाइफ का दो लाख रुपये का जीवन बीमा भी मिलता है। दूसरी कोई कंपनी ऐसे पैक के साथ बीमा नहीं दे रही है।