
नेटफ्लिक्स पर क्या देखें बच्चे? अब हिंदी में 'पैरेंटल कंट्रोल' टूल्स
क्या है खबर?
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल पिछले साल कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान काफी बढ़ गया और कंपनी ने पैरेंटल कंट्रोल्स भी अपडेट किए हैं।
इनकी मदद से माता-पिता तय कर सकते हैं कि नेटफ्लिक्स पर उनके बच्चे क्या देख सकते हैं और क्या नहीं।
पैरेंटल कंट्रोल्स विकल्प को समझना आसान बनाने के लिए नेटफ्लिक्स ने हिंदी भाषा में स्टेप-बाय-स्टेप गाइड लॉन्च की है।
इस गाइड में नेटफ्लिक्स पर मिलने वाले टूल्स की जानकारी आसान भाषा में दी गई है।
गाइड
हिंदी में समझाई गई है जरूरी जानकारी
नेटफ्लिक्स ने हिंदी, बहासा इंडोनेशिया, मलय, जापानी, कोरियन, थाई और वियतनामीज भाषाओं में गाइड प्लेटफॉर्म पर शेयर की है।
स्टेप-बाय-स्टेप गाइड में बताया गया है कि पैरेंट्स किड्स प्रोफाइल कैसे सेट-अप कर सकते हैं, मेच्योरिटी रेटिंग्स चुनने या कंटेंट ब्लॉक करने का विकल्प उनको मिलता है और किस तरह वे अपने अकाउंट पर बनाए गए प्रोफाइल्स को पिन से लॉक कर सकते हैं।
इसमें ऑटोप्ले ऑन-ऑफ करने और बच्चों की व्यूइंग हिस्ट्री देखने का तरीका भी समझाया गया है।
बयान
ग्राहकों को मिले चुनने का विकल्प
पैरेंटल कंट्रोल टूल्स से जुड़ी जानकारी हिंदी में देते हुए नेटफ्लिक्स ने कहा कि ग्राहकों को उनके और उनके परिवार के लिए कंटेंट चुनने की आजादी दी जाती है।
नेटफ्लिक्स स्पोक्सपर्सन ने कहा, "स्ट्रीमिंग सेवाओं के साथ स्टोरीटेलिंग में विविधता मिलती है, जो देखने वालों के मूड के हिसाब से हो। ग्राहकों को चुनने की आजादी होना चाहिए कि वे क्या देखना चाहते हैं। सिनॉप्सिस, मेच्योरिटी एज रेटिंग और पैरेंटल कंट्रोल्स जैसे टूल्स इसमें ग्राहकों की मदद करते हैं।"
डाटा
इतने पैरेंट्स करते हैं टूल्स का इस्तेमाल
फैमिली ऑनलाइन सेफ्टी इंस्टीट्यूट सर्वे, 2020 में सामने आया है कि स्ट्रीमिंग सर्विसेज पर 74 प्रतिशत भारतीय पैरेंट्स अलग-अलग पैरेंटल कंट्रोल्स का इस्तेमाल करते हैं।
करीब 58 प्रतिशत भारतीय महसूस करते हैं कि बच्चों की ऑनलाइन ऐक्टिविटी को मैनेज करने में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी पैरेंट्स की होती है।
OLX सर्वे के मुताबिक, भारत में पिछले साल पांच से 10 साल के बीच की उम्र वाले बच्चों का स्क्रीन टाइम 100 प्रतिशत बढ़ गया है, जिससे पैरेंट्स की जिम्मेदारी बढ़ी है।
प्रोफाइल
नेटफ्लिक्स पर पिन प्रोटेक्शन जरूरी
नेटफ्लिक्स अकाउंट में आप कई प्रोफाइल्स बना सकते हैं और हर प्रोफाइल के लिए अलग-अलग पिन सेट कर सकते हैं।
बच्चों का प्रोफाइल अलग बनाने से वे पैरेंट्स के प्रोफाइल में एंटर नहीं कर पाएंगे और उनकी उम्र के हिसाब से कंटेंट दिखाया जाएगा।
पैरेंट्स चाहें तो अपने बच्चों के प्रोफाइल में दिखने वाली कोई सीरीज या फिल्म हटा सकते हैं और यह जान सकते हैं कि बच्चें अपने अकाउंट पर कौन सी फिल्में या वेब सीरीज देख रहे हैं।