
नेटफ्लिक्स पर इस दिन रिलीज होगी कोंकणा और भूमि की 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे'
क्या है खबर?
कोरोना काल में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जल्द ही एक और फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है। दरअसल, पिछले काफी समय से कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेडनेकर के अभिनय से सजी फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' को लेकर चर्चा बनी हुई है।
अब आखिरकार इनकी इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। बता दें कि फिल्म की प्रीमियर 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर किया जाने वाला है।
पोस्टर
पोस्टर में दिखा कोंकणा और भूमि का बिंदास अंदाज
हाल ही में फिल्मकार अलंकृता श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी इस फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया है। इसमें वेस्टर्न ड्रेस पहने भूमि अपनी अदाओं का जादू चलाती दिख रही हैं। जबकि कोंकणा साड़ी पहने आंखों पर चश्मे लगाए हुए बिंदास अंदाज में नजर आ रही है।
पोस्टर में कोंकणा के कान के पीछे एक सिगरेट लगी हुई भी दिख रही है। इस पोस्टर से ही फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा हुआ है।
जानकारी
कल रिलीज होगा ट्रेलर
गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए इसकी रिलीज डेट का तो खुलासा किया ही है, साथ ही इसमें यह भी बताया है कि फिल्म का ट्रेलर कल यानी शुक्रवार को रिलीज होने वाला है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए नेटफ्लिक्स का ट्वीट
Out of all the chamakta sitaaras Konkona and Bhumi are our favorite ones. Trailer out tomorrow #DollyKitty @alankrita601 @bhumipednekar @konkonas @KubbraSait @amolparashar @masseysahib @kkundrra @balajimotionpic @ektarkapoor @RuchikaaKapoor @AamirBashir pic.twitter.com/JPbTXhmBPC
— Netflix India (@NetflixIndia) September 3, 2020
किरदार
जानिए कैसा होगा कोंकणा और भूमि का किरदार
फिल्म में अपने किरदार को लेकर कोंकणा का कहना है, "यह एक ऐसी महिला की कहानी है जो पति और दो बच्चों की जिम्मेदारी उठाते हुए ही जी रही है। यह उसकी आजादी की एक मजेगार कहानी है।"
जबकि भूमि ने बताया, "फिल्म में काजल यानी किट्टी की कहानी को दिखाया जाएगा जो एक छोटे सी जगह से सीधा शहर आती है और उसे लगता है कि यहां किसी जादू की तरह उसके सारे सपने पूरे हो जाएंगे।"
स्टार कास्ट
फिल्म में दिखेंगे ये सितारे
फिल्म में कोंकणा और भूमि को कजिन्स के किरदार में देखा जाएगा। इसमें वह उन सभी नियमों को तोड़ती दिखेंगी जो उन्हें उनकी मर्जी की जिंदगी जीने से रोकते हैं। एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म की कहानी को कॉमेडी अंदाज में दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा।
फिल्म में कोंकणा और भूमि के अलावा विक्रांत मैसी और अमोल पराशर जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं भूमि
बता दें कि कोंकणा 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय मुरका' के बाद 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में दिखेंगी।
भूमि पेडनेंकर पिछले कुछ समय में एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट्स के लिए साइन कर रही हैं। इस फिल्म के अलावा उन्हें जल्द करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' में भी देखा जाएगा। इसके बाद वह 'बधाई दो' और 'दुर्गावती' में भी नजर आने वाली हैं।