Page Loader
ऐपल मैकबुक प्रो के नए मॉडल को आज कर सकती है लॉन्च, मिलेगा नया चिपसेट
नया मैकबुक प्रो M2 प्रो और ‌M2 मैक्स चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल मैकबुक प्रो के नए मॉडल को आज कर सकती है लॉन्च, मिलेगा नया चिपसेट

Jan 17, 2023
04:05 pm

क्या है खबर?

ऐपल आज मैकबुक प्रो के नए मॉडल को लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल अपडेटेड मैकबुक प्रो मॉडल के साथ मैक मिनी मॉडल भी लॉन्च कर सकती है। नया मैकबुक प्रो लैपटॉप M2 प्रो और ‌M2 मैक्स चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है और इसका डिजाइन 2021 मॉडल के समान ही रह सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो मैकबुक प्रो के नए मॉडल में 14 इंच और 16 इंच के नए डिस्प्ले वेरिएंट शामिल हो सकते हैं।

जानकारी

मैक मिनी में हो सकता है M2 चिपसेट

टिपस्टर वेड पेननर के मुताबिक, नए ऐपल मैकबुक प्रो का मॉडल नंबर A2779 है। टिपस्टर का कहना है कि आगामी मैकबुक प्रो नए चिपसेट के अलावा वाई-फाई 6E/6GHz कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आ सकता है। माना जा रहा ऐपल नए अपडेटेड ‌मैक मिनी को M2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही रह सकता है। बता दें, टेक दिग्गज कंपनी 2025 तक अपना पहला टच-स्क्रीन मैकबुक लॉन्च कर सकती है।