
मैकबुक एयर M1 पर मिल रही 26,000 रुपये तक की छूट, जानें ऑफर
क्या है खबर?
मैकबुक एयर M1 क्रोमा पर रियायती कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
ऐपल इस मैकबुक को 99,900 रुपये में बेच रही है, लेकिन क्रोमा पर मैकबुक एयर M1 की शुरुआती कीमत 83,900 रुपये है। इसका मतलब लैपटॉप पर आपको 16,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है।
इसके अतिरिक्त, HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
सभी ऑफर्स को मिलाने के बाद आप लैपटॉप पर 26,000 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
फीचर्स
मैकबुक एयर M1 के फीचर्स
मैकबुक एयर M1 लैपटॉप का डाइमेंशन 30.41x1.09x21.24 सेंटीमीटर है और इसका वजन लगभग 1.29 किलोग्राम है।
लैपटॉप में 2560×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन और 400 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 13.3 इंच का LCD डिस्प्ले है।
लैपटॉप ऐपल के M1 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 16GB तक रैम और 2TB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है ताकि आप आसानी से मल्टीटास्किंग कर सकें।
यह ली-पॉलीमर बैटरी से लैस है जो 30W की चार्जिंग सपोर्ट करती है।