Page Loader
पावरपॉइंट के सह-निर्माता डेनिस ऑस्टिन का 76 वर्ष की आयु में निधन, कैंसर से थे पीड़ित
डेनिस ऑस्टिन कैंसर से पीड़ित थे

पावरपॉइंट के सह-निर्माता डेनिस ऑस्टिन का 76 वर्ष की आयु में निधन, कैंसर से थे पीड़ित

Sep 10, 2023
03:05 pm

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट के टूल पावरपॉइंट के सह-निर्माता डेनिस ऑस्टिन का कैलिफोर्निया के लॉस अल्टोस में स्थित उनके घर पर निधन हो गया है। द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उनके बेटे, माइकल ऑस्टिन ने कहा कि वह 76 वर्ष के थे और उन्हें फेफड़ों का कैंसर था, जो उनके मस्तिष्क तक फैल चुका था। ऑस्टिन ने सेवानिवृत्त होने तक 1985 से 1996 तक पावरपॉइंट के प्राइमरी डेवलपर के रूप में कार्य किया था।

पढाई

डेनिस ऑस्टिन ने यहां से की थी पढ़ाई

सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में काम करने से पहले ऑस्टिन ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय सहित कई विश्वविद्यालयों में इंजीनियरिंग का अध्ययन किया। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह सॉफ्टवेयर कंपनी फोरथॉट में शामिल हुए और पावरपॉइंट को डेवलप करने में सहयोग किया। कंपनी ने 1987 में सॉफ्टवेयर को रिलीज किया और कुछ ही महीने बाद टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने फोरथॉट को ही खरीद लिया।

हिस्सा

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का हिस्सा है पावरपॉइंट

पावरपॉइंट आज भी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस टूल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना हुआ है। हाल ही में कंपनी ने कोपायलट का उपयोग करके पावरपॉइंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जोड़ना भी शुरु किया है, जो माइक्रोसॉफ्ट 365 के लिए एक प्रकार का AI असिस्टेंट है। AI असिस्टेंट का उपयोग प्रेजेंटेशन बनाने या चित्र बनाने और प्रेजेंटेशन के भीतर टेक्स्ट के टोन देने या फॉर्मेटिंग करने के लिए किया जा सकता है।