Page Loader
मेटा भारत में व्हाट्सऐप के कुछ फीचर्स को कर सकता है बंद, जानिए क्या है कारण 
भारत में व्हाट्सऐप के कुछ फीचर बंद किए जा सकते हैं (तस्वीर: अनस्पलैश)

मेटा भारत में व्हाट्सऐप के कुछ फीचर्स को कर सकता है बंद, जानिए क्या है कारण 

Jan 15, 2025
06:02 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप की मूल कंपनी मेटा को हालिया अविश्वास फैसले के कारण भारत में कुछ सुविधाओं को वापस लेना पड़ सकता है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने विज्ञापन उद्देश्यों के लिए व्हाट्सऐप मैसेजिंग ऐप को मेटा के साथ यूजर्स डाटा साझा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। बताया जा रहा है कि यह निर्णय फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित अपने प्लेटफाॅर्म्स पर व्यक्तिगत विज्ञापनों की पेशकश करने की मेटा की क्षमता को प्रभावित करेगा।

आरोप 

मेटा पर लगाया जुर्माना

राइटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, CCI के नवंबर के फैसले में कथित तौर पर पाया गया कि मेटा ने व्हाट्सऐप यूजर्स को नई गोपनीयता नीति स्वीकार करने के लिए मजबूर करके अपने बाजार प्रभुत्व का दुरुपयोग किया था। इस नीति ने यूजर्स डाटा साझाकरण के दायरे का विस्तार किया, जिससे मेटा को अपने प्रतिस्पर्धियों पर अनुचित लाभ मिला। इस आदेश के तहत 2.45 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया और मेटा की डेटा-शेयरिंग पर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया।

चुनौती 

कंपनी ने आरोपों को दी अदालत में चुनौती 

मेटा इन निर्देश को चुनौती दे रहा है और हाल ही में अदालत में एक याचिका दायर की है। कंपनी ने चिंता व्यक्त की है कि व्हाट्सऐप और मेटा के बीच डाटा साझाकरण पर प्रतिबंध से व्यक्तिगत विज्ञापन देने की उसकी क्षमता को नुकसान होगा। मेटा ने बताया कि भारतीय व्यवसायों को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यूजर्स को प्रभावी ढंग से लक्षित करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, ऐसे व्यवसाय जो व्हाट्सएप पर ग्राहकों के साथ बातचीत करते हैं।