व्हाट्सऐप में आया मैसेज रिमाइंडर फीचर, जरूरी चैट्स को जवाब देना नहीं भूलेंगे आप
अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म में लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रही है। कंपनी ने अब मैसेज रिमाइंडर नामक एक नए फीचर को रोल आउट करना शुरू किया है। इस फीचर के तहत यूजर्स को उन मैसेज के लिए नोटिफिकेशन में रिमाइंडर मिलता है, जिसे उन्होंने काफी देर से नहीं देखा है। इससे उन यूजर्स का काफी फायदा होगा, जिनके पास अधिक संख्या में लोग मैसेज करते हैं और वह जवाब नहीं दे पाते।
कैसे काम करता है यह फीचर?
व्हाट्सऐप का मैसेज रिमाइंडर फीचर सभी चैट्स के लिए रिमाइंडर नोटिफिकेशन नहीं भेजता है, बल्कि यह एल्गोरिथम का उपयोग करता है और केवल उन्हीं चैट्स के लिए नोटिफिकेशन भेजता है, जिससे आप ज्यादातर जुड़े रहते या लंबी बातचीत करते हैं। इससे आप अपने खास लोगों के मैसेज का जवाब देना भूलेंगे भी नहीं और हर चैट के लिए रिमाइंडर का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। यह फीचर फिलहाल व्हाट्सऐप बीटा का उपयोग करने वाले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
स्टोरी में ग्रुप कर सकेंगे मेंशन
व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट में 'मेंशन फीचर' का विस्तार कर रही है, जिससे भविष्य में यूजर्स किसी ग्रुप को भी '@' टाइप करके मेंशन कर सकते हैं। आप केवल उन्हीं ग्रुप को मेंशन कर सकते हैं, जिसमें आप भी शामिल होंगे। स्टोरी में मेंशन करने पर उस ग्रुप एडमिन को नोटिफिकेशन मिलेगा, जैसे इंस्टाग्राम पर होता है। एक स्टेटस में आप केवल 5 मेंशन कर सकते हैं और वे अपनी स्टोरी पर रीशेयर भी कर सकते हैं।