Page Loader
मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग की सोने की चेन हुई नीलाम, 34.36 लाख रुपये लगी कीमत
मार्क जुकरबर्ग की सोने की चेन हुई नीलाम

मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग की सोने की चेन हुई नीलाम, 34.36 लाख रुपये लगी कीमत

लेखन सयाली
Dec 13, 2024
11:10 am

क्या है खबर?

मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग 17 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक है और उन्हें उनकी सादगी-पसंद जीवनशैली के लिए जाना जाता है। आम तौर पर वह ग्रे रंग की टी-शर्ट और शॉर्ट्स में ही नजर आते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपना स्टाइल बदल लिया है। अब जुकरबर्ग को सोने और चांदी की चेन पहनना पसंद आने लगा है। इसी कड़ी में उनके द्वारा पहनी गई एक सोने की चेन लाखों की कीमत पर नीलाम हुई है।

नीलामी

जानिए किसने करवाई जुकरबर्ग की सोने की चेन की नीलामी

यह सोने की चेन जुकरबर्ग ने तब पहनी थी, जब वह अपने स्टाइल में परिवर्तन लाने की शुरुआत कर रहे थे। इस नायाब जेवर की नीलामी टिलटीफाई नामक नीलामी घर द्वारा आयोजित करवाई गई थी, जो एक फंडरेजिंग प्लेटफार्म है। वैसे तो इस चेन की असल कीमत महज 36 हजार रुपये थी, लेकिन नीलामी के दौरान इसे दोगुनी कीमत पर बेचा गया है। जुकरबर्ग की इस चेन को 34.36 लाख रुपये की कीमत पर नीलाम किया गया है।

महत्त्व

इस उद्देश्य से नीलाम की गई चेन

यह क्यूबन चेन सोने के वर्मील से बनी हुई है, जिसका आकार 6.5 मिमी है। नीलामी घर ने बताया कि जुकरबर्ग ने लॉन्ग जर्नी चैरिटी पोकर टूर्नामेंट के बारे में सुनने के बाद इस चेन को दान में दिया था। जानकारी के मुताबिक, जुकरबर्ग ने इस सोने की चेन को केवल एक बार पहना था। इस नीलामी का उद्देश्य लोगों को रचनात्मक रूप से सशक्त बनाना था और उन्हें मेहनत व सकारात्मक विचारों का महत्त्व सिखाना था।

चेन

विजेता को मिला जुकरबर्ग द्वारा बनाया गया वीडियो संदेश

जुकरबर्ग की इस सोने की चेन को खरीदने के लिए कुल 96 लोगों ने बोली लगाई थी। इसकी नीलामी 2 लाख रुपये से शुरू हुई थी, जो 34.36 लाख रुपये तक पहुंच गई थी। इस सोने की चेन को खरीदने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान अज्ञात ही रखी है। उन्हें चेन के साथ-साथ जुकरबर्ग द्वारा बनाया गया एक निजीकृत वीडियो भी दिया गया था। इसके जरिए इस सोने की चेन की प्रामाणिकता पता चलेगी।

ट्विटर पोस्ट

विजेता ने साझा किया यह ट्वीट

मदद

नीलामी से जुटाई गई रकम से होगी कई लोगों की मदद

यह नीलामी इन्फ्लेक्शन ग्रांट्स का समर्थन करने के लिए की गई थी, जो रचनात्मक प्रयासों को आगे बढ़ाने वालों को एक लाख रुपये का इनाम देता है। नीलामी घर के अनुसार, इस नीलामी के जरिए उन्हें काफी मदद मिली है और वे अच्छी रकम जुटाने में कामयाब रहे हैं। इस रकम के जरिए वे उन लोगों की मदद करेंगे, जिनके रचनात्मक विचार औरों के लिए अजीब होते हैं और उन्हें आर्थिक सहायता नहीं मिल पाती।