LOADING...
मेटा ने लॉन्च किया AI असिस्टेंट के लिए अलग ऐप, जानिए क्या है इसकी खासियत
मेटा ने लॉन्च किया नया AI असिस्टेंट ऐप (तस्वीर: अनस्प्लैश)

मेटा ने लॉन्च किया AI असिस्टेंट के लिए अलग ऐप, जानिए क्या है इसकी खासियत

Apr 30, 2025
08:52 am

क्या है खबर?

मेटा ने अपने मेटा AI असिस्टेंट के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप OpenAI और गूगल के चैटबॉट ऐप्स की तरह ही काम करता है। कंपनी का मकसद है कि व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर जैसे प्लेटफॉर्म से बाहर भी AI असिस्टेंट के उपयोग को बढ़ाया जाए। मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग इसे गूगल और OpenAI जैसी कंपनियों को टक्कर देने वाला कदम मानते हैं।

खासियत

यूजर को देगा और ज्यादा पर्सनल अनुभव 

मेटा का नया AI ऐप यूजर को उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़े संदर्भ के आधार पर अधिक व्यक्तिगत जवाब देगा। इसमें मेटा का नया लैंग्वेज मॉडल LLaMA 4 इस्तेमाल किया गया है, जिसे बेहतर तर्क और कई भाषाओं में काम करने की क्षमता दी गई है। ऐप को मेटा के AI ग्लास से भी जोड़ा जाएगा और यह मौजूदा AI ऐप्स के साथ मिलकर काम करेगा। इस तरह यह ऐप यूजर्स के लिए अधिक स्मार्ट असिस्टेंट साबित होगा।

सुविधा

जल्द आ सकती है पेड मेंबरशिप सुविधा 

मेटा ने यह ऐप ऐसे समय पर लॉन्च किया है, जब वह लामाकॉन नाम से अपना पहला AI डेवलपर इवेंट भी आयोजित कर रही है। कंपनी ने पहले कहा था कि वह दूसरी तिमाही में पेड AI चैटबॉट सुविधा की टेस्टिंग शुरू करेगी। हालांकि, एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे अगले साल से पहले कोई बड़ा रेवेन्यू नहीं आ पाएगा। मेटा AI असिस्टेंट, जो सितंबर, 2023 में शुरू हुआ था, अब कंपनी की AI रणनीति का बड़ा हिस्सा बन चुका है।