
मेटा ने फिर की कर्मचारियों की छंटनी, करीब 100 कर्मचारियों की गई नौकरी
क्या है खबर?
मेटा ने एक बार फिर अपने कई कर्मचारियों की छंटनी की है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपने रियलिटी लैब्स डिवीजन से करीब 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। यह छंटनी ओकुलस स्टूडियोज और हार्डवेयर टीमों को प्रभावित कर रही है।
इसमें सुपरनैचुरल जैसे VR फिटनेस गेम से जुड़े कर्मचारी भी शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि यह कदम फिटनेस क्षेत्र में बेहतर काम के लिए उठाया गया है।
वजह
मेटा ने बताई छंटनी की वजह
मेटा की प्रवक्ता ट्रेसी क्लेटन ने कहा कि ओकुलस स्टूडियोज के भीतर कुछ टीमों की संरचना और भूमिकाएं बदली गई हैं।
इस बदलाव से टीम का आकार प्रभावित हुआ है। उनका कहना है कि इन बदलावों से स्टूडियो भविष्य के मिक्स्ड रियलिटी अनुभवों पर ज्यादा कुशलता से काम कर पाएंगे।
मेटा का उद्देश्य क्वेस्ट और सुपरनैचुरल जैसे प्लेटफॉर्म पर बेहतर अनुभव देना है। कंपनी ने यह भी साफ किया कि वह गेम और फिटनेस जैसे क्षेत्रों में निवेश जारी रखेगी।
मांग
स्मार्ट ग्लास की मांग, क्वेस्ट की बिक्री कमजोर
मेटा के रे-बैन स्मार्ट ग्लास की बिक्री जहां उम्मीद से ज्यादा तेज है, वहीं क्वेस्ट हेडसेट की बिक्री में कंपनी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
मेटा ने पिछले साल पतझड़ में क्वेस्ट 3S लॉन्च किया था, जो अब कुछ वेरिएंट्स में 10 प्रतिशत की छूट पर बिक रहा है।
कंपनी का ध्यान अब उन प्रोडक्ट्स पर है, जो तकनीकी रूप से आगे हों और ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को आकर्षित कर सकें।