व्हाट्सऐप पर इन तरीकों से ठगी कर रहे हैं स्कैमर्स, ऐसे कर सकते हैं बचाव
व्हाट्सऐप कई देशों में इस्तेमाल किया जाने वाला लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। भारत में भी इसके भारी यूजर्स हैं। हालांकि, बीते कुछ महीनों से इसके जरिए फ्रॉड और धोखाधड़ी के मामले बढ़े हैं। इसके जरिए लोगों से पैसे ठगने से लेकर उनकी पहचान तक चोरी की जा रही है। लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए स्कैमर्स वित्तीय लाभ, नौकरी सहित कई लुभावने ऑफर देते हैं। जान लेते हैं क्या हैं स्कैमर्स के फंसाने और उससे बचने के तरीके।
वर्क फ्रॉम होम स्कैम
वर्क फ्रॉम होम की लोकप्रियता को देखते हुए स्कैमर्स लोगों को घर बैठे नौकरी के लुभावने ऑफर देते हैं। यूजर्स की सहमति मिलने के बाद स्कैमर्स आगे की बातचीत के लिए उन्हें टेलीग्राम अकाउंट बनाने के लिए कहते हैं। ये ठग लोगों को ऐसे काम बताते हैं जिससे उन्हें प्रत्येक कार्य के लिए एक निश्चित राशि का भुगतान की बात कही जाती है। दरअसल, टेलीग्राम में पहचान छुपाने में आसानी के चलते स्कैमर्स इस प्लेटफॉर्म का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
लॉटरी और QR कोड स्कैम
स्कैमर्स QR कोड भेजकर प्राप्तकर्ता को नकद पुरस्कार जीतने का दावा करते हैं। पुरस्कार की रकम काफी ज्यादा बताकर उसे पाने के लिए यूजर से अलग-अलग बहानों से स्कैमर्स पैसे मांगते हैं। कई यूजर को लॉटरी जीतने का लालच देकर भी ठगा जाता है। इसमें यूजर का विश्वास मजबूत करने के लिए तस्वीर या वीडियो में दिए गए नंबर पर फोन करके आगे की जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा जाता है। यहीं से ठगी का खेल शुरू होता है।
वीडियो कॉल स्कैम
वीडियो कॉल के जरिए अब तक कई लोगों को स्कैमर्स ने अपनी ठगी का शिकार बनाया है। इसको लेकर देश के अलग-अलग इलाकों में कई शिकायतें भी दर्ज हुई हैं। वीडियो कॉल स्कैम के जरिए यूजर को ब्लैकमेल किया जाता है। इसमें आकर्षक प्रोफाइल फोटो लगे अनजान नंबरों से वीडियो कॉल की जाती है। कॉल रिसीव करते ही स्कैमकर्स यौन प्रकृति की हरकत करते हुए वीडियो चलाते हैं और स्क्रीन रिकॉर्ड कर पैसे मांगते हैं।
स्कैमर्स के झांसे में आने से बचने का उपाय
बिना किसी पहचान वाले नंबरों से आने वाले किसी भी मैसेज या वीडियो कॉल से सावधान रहें। स्कैमर्स बिनी किसी पहचान के अधिकतर सीधे चौंकाने वाला ऑफर देते हैं। इन चीजों से स्कैमर्स की पहचान की जा सकती है। स्कैमर्स द्वारा भेजे गए संदेशों में अधिकतर व्याकरण की गलतियां, अजीब भाषा और शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं। पासवर्ड, बैंक से जुड़ी जानकारी और OTP आदि मांगे जाने पर इन्हें संदेह की नजर से देखें।
ऐसी स्थिति में हो जाएं चौकन्ने
आपने कभी कोई लॉटरी नहीं खरीदी और उसके बाद भी आपको लॉटरी जीतने के ऑफर मिलें तो उनके झांसे में आने की जगह चौकन्ने हो जाएं। कभी सस्ते में आईफोन या कोई महंगा डिवाइस मिलने का ऑफर मिले तो इससे दूर रहें। स्कैमर्स कई बार किसी मैसेज पर जल्द से जल्द फैसला लेने का दबाव डालते हैं। ऐसी स्थिति देखते ही सजग हो जाएं। किसी अनजान नंबर से आने वाली लिंक पर क्लिक न करें।
बड़ी कंपनियों की ऐसे करें पहचान
स्कैमर्स लोगों को कई बार बड़ी कंपनियों और ब्रांड के नाम पर ठगने का प्रयास करते हैं। इससे बचने के लिए ध्यान दें कि आधिकारिक कंपनियों के प्रोफाइल के आगे हरे रंग का एक वैरिफिकेशन बैज होता है।