Page Loader
व्हाट्सऐप पर डिसअपीयरिंग मैसेज के लिए मिलेगा और समय, कंपनी जल्द पेश करेगी नया फीचर
व्हाट्सऐप यह फीचर iOS यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी

व्हाट्सऐप पर डिसअपीयरिंग मैसेज के लिए मिलेगा और समय, कंपनी जल्द पेश करेगी नया फीचर

Apr 03, 2023
03:46 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है, जो यूजर्स को डिसअपीयरिंग मैसेज की समय सीमा चुनने के लिए 15 अलग-अलग विकल्प देता है। नए फीचर के तहत यूजर्स वर्तमान में उपलब्ध 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन के अलावा 15 अन्य समय सीमा को चुन सकेंगे। कंपनी भविष्य के अपडेट में फीचर सभी iOS यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी। यह फीचर निश्चित रूप से यूजर्स को उनके मैसेजों पर अधिक नियंत्रण प्रदान करेगा।

विकल्प

मिलेंगे ये नए विकल्प

आगामी अपडेट के साथ यूजर्स को डिसअपीयरिंग मैसेज के लिए 1 वर्ष, 180 दिन, 60 दिन, 30 दिन, 21 दिन, 14 दिन, 6 दिन, 5 दिन, 4 दिन, 3 दिन, 2 दिन, 12 घंटे, 6 घंटे, 3 घंटे और 1 घंटे का विकल्प मिलेगा। यूजर्स इन विकल्पों को वर्तमान के तरह ही डिसअपीयरिंग मैसेज के ड्यूरेशन ऑप्शन में जाकर मोर ड्यूरेशन विकल्प पर क्लिक करके चुन सकेंगे। यूजर्स इससे अपने गोपनीय और संवेदनशील मैसेज को सुरक्षित तरीके से हटा सकेंगे।