LOADING...
व्हाट्सऐप पर कांटेक्ट मैनेज करना हुआ आसान, कंपनी रोल आउट कर रही नया फीचर
व्हाट्सऐप का यह फीचर एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है

व्हाट्सऐप पर कांटेक्ट मैनेज करना हुआ आसान, कंपनी रोल आउट कर रही नया फीचर

Apr 09, 2023
09:42 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट कर रही है, जो यूजर्स को ऐप के भीतर कांटेक्ट मैनेज करने की सुविधा देगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स व्हाट्सऐप ऐप को एग्जिट किए बिना आसानी से किसी कांटेक्ट को ऐड कर सकेंगे या उनकी जानकारी को एडिट कर सकेंगे। मैसेजिंग ऐप में कांटेक्ट ऐड के लिए पहले से ही एक शॉर्टकट उपलब्ध है, लेकिन यह यूजर्स को उनके डिवाइस के कांटेक्ट ऐप पर रीडायरेक्ट करता है।

समय

समय बचाएगा नया फीचर

व्हाट्सऐप का नया फीचर किसी कांटेक्ट को सेव करने या एडिट करने में यूजर्स का समय बचाएगा। ऐप के भीतर किसी कांटेक्ट को ऐड करने या एडिट करने में केवल कुछ सेकंड लगते हैं, जबकि कांटेक्ट ऐप पर स्विच करने और फिर कांटेक्ट को मैनेज करने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है। कंपनी वर्तमान में यह फीचर एंड्रॉयड के बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट कर रही है, लेकिन भविष्य में यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।