Page Loader
ट्विटर के कर्मचारियों को नहीं होगी ऑफिस आने की जरूरत, हमेशा घर से कर सकेंगे काम

ट्विटर के कर्मचारियों को नहीं होगी ऑफिस आने की जरूरत, हमेशा घर से कर सकेंगे काम

May 13, 2020
12:50 pm

क्या है खबर?

ट्विटर जल्द ही अपने कर्मचारियों को हमेशा घर से काम करने की सुविधा देने वाली है। बताया जा रहा है कि कंपनी के CEO जैक डॉर्सी ने कर्मचारियों को ईमेल भेजकर कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी का दौर खत्म होने के बाद भी घर से काम करते रहने को कहा है। हालांकि, यह नियम केवल उन्हीं कर्मचारियों पर लागू होगा, जिनके लिए ऑफिस आना जरूरी नहीं होता। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

ट्विटर

सितंबर से पहले नहीं खुलेगा ट्विटर का ऑफिस

ट्विटर ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए वह पहली उन टेक कंपनियों में से एक थी, जिसने घर से काम करने का मॉडल अपनाया, लेकिन वह अभी पहली ऐसी कंपनी नहीं बनना चाहती, जो ऑफिस खोलकर काम करे। कंपनी ने कहा वह सितंबर से पहले अपना ऑफिस नहीं खोलेगी और जब ऑफिस खुलेगा तो अतिरिक्त सावधानी बरती जाएगी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण ट्विटर समेत अधिकतर कंपनियों के ऑफिस इन दिनों बंद हैं।

बयान

कंपनी ने बयान में कही यह बात

कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि पिछले कुछ महीनों में यह देखा गया है कि घर से भी कर्मचारी काम कर रहे हैं। इसलिए अगर कोई कर्मचारी ऐसी भूमिका या स्थिति में है, जिससे उन्हें घर से काम करना पड़े तो वे ऐसा कर सकते हैं। वो हमेशा के लिए ऐसा कर सकते हैं। वहीं अगर कोई कर्मचारी ऑफिस आकर काम करना चाहता है कंपनी उनका स्वागत करती है। ऐसा तभी होगा, जब स्थिति में कुछ सुधार दिखेगा।

बयान

ऑफिस आना या न आना होगा कर्मचारियों का फैसला- ट्विटर

ट्विटर ने अपने बयान में कहा, "ऑफिस खोलना हमारा फैसला होगा, लेकिन कर्मचारियों का आना या न आना या कब आना उनका फैसला होगा।" कंपनी ने कहा सितंबर में जब ऑफिस खुलेगा तो वह चीजों को पहले जैसा बनाने के लिए भागदौड़ नहीं करेगी। फिर से काम की रफ्तार पकड़ना धीरे-धीरे चरणों में होगा। ट्विटर ने सितंबर से पहले किसी भी प्रकार की बिजनेस यात्रा और इस साल कंपनी में कोई भी इवेंट आयोजित न करने का फैसला किया है।

जानकारी

अधिकतर कंपनियों के कर्मचारी कर रहे घर से काम

गौरतलब है कि कई कंपनियों ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दी थी। इनमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक जैसी कंपनियां शामिल थीं। इन कंपनियों ने काम पर लौटने का फैसला कर्मचारियों पर छोड़ा है।

दान

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दान देने में आगे डॉर्सी

कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में दुनियाभर के अरबपतियों ने जमकर दान दिया है। ट्विटर के CEO जैक डॉर्सी ने सबसे ज्यादा 7,500 करोड़ रुपये महामारी को हराने के लिए दान कर दिए हैं। उनके बाद माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का नंबर है। उनके फाउंडेशन ने 1,912 करोड़ रुपये का दान दिया है। सूची में अगला नाम भारतीय अरबपति अजीम प्रेमजी का है। उन्होंने इस लड़ाई के लिए 990 करोड़ रुपये दान किए हैं।