जियो 5G स्मार्टफोन और जियोबुक लैपटॉप AGM 2021 में हो सकते हैं लॉन्च- रिपोर्ट
क्या है खबर?
रिलायंस जियो अपना पहला पहला 5G स्मार्टफोन और लो-कॉस्ट लैपटॉप जियोबुक इस साल एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में लॉन्च कर सकती है।
लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आया है कि 2021 में अपने हार्डवेयर मार्केट को बढ़ाते हुए कंपनी ज्यादा यूजर्स को इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़ने का विकल्प देगी।
कंपनी ने अपना नया 5G स्मार्टफोन गूगल के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया है और रिपोर्ट्स में सामने आया है कि यह एंड्रॉयड बेस्ड जियोOS या एंड्रॉयड गो पर चल सकता है।
रिपोर्ट
स्मार्टफोन OS पर काम कर रही है जियो
टेलिकॉमटॉक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रिलायंस जियो और गूगल अब भी तय नहीं कर पाए हैं कि 5G स्मार्टफोन्स में कौन सा एंड्रॉयड वर्जन मिलेगा।
रिपोर्ट की मानें तो जियो के 5G स्मार्टफोन में एंड्रॉयड गो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एंट्री-लेवल स्पेसिफिकेशंस मिल सकते हैं।
जियो इस डिवाइस की कीमत कम रखकर बड़े मार्केट पर कब्जा करने की कोशिश करेगी और स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड बेस्ड जियोOS तैयार करने पर भी काम कर रही है।
लैपटॉप
4G LTE कनेक्टिविटी के साथ अफॉर्डेबल लैपटॉप
लीक्स और अफवाहों में सामने आया है कि रिलायंस जियो भारतीय मार्केट में अफॉर्डेबल लैपटॉप जियोबुक नाम से लेकर आ सकती है।
इसे जियो चाइनीज मैन्युफैक्चरर ब्लूबैंक कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर तैयार कर रही है और यह 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है।
जियोबुक लैपटॉप का डिवेलपमेंट पिछले साल सितंबर में शुरू किया गया था और अप्रैल महीने में इसके टेस्ट स्टेज में आने की उम्मीद की जा रही है।
स्पेसफिकेशंस
ऐसे होंगे जियोबुक लैपटॉप के फीचर्स
लीक्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो जियोबुक में 1366x768 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन वाला HD डिस्प्ले मिल सकता है।
इसमें क्वालकॉम स्नैड्रैगन 665 प्रोसेसर स्नैपड्रैगन X12 4G मॉडेम के साथ दिया जाएगा।
लैपटॉप में 4GB LPDDR4x रैम और 64GB eMMC स्टोरेज मिल सकता है।
डिवाइस में मिनी-HDMI कनेक्टर, ड्यूल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिल सकते हैं।
लैपटॉप में कंपनी की जियोस्टोर, जियोमीट और जियोपेजेस जैसी ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिल सकती है।
हार्डवेयर
हार्डवेयर इसलिए लाती है टेलिकॉम कंपनी
रिलायंस जियो ने भारत में 4G कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए कम कीमत में जियोफोन लॉन्च किया, जिसे टियर-2 और टियर-3 क्षेत्रों में अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
कंपनी एक बार फिर अपने 5G सेवा के साथ यही प्रक्रिया दोहराना चाहेगी।
जियो के हार्डवेयर में केवल उसका सिम कार्ड और नेटवर्क सेवाएं इस्तेमाल की जा सकती हैं, जिसका फायदा कंपनी को मिलता है।
लैपटॉप के साथ कंपनी की कोशिश स्टूडेंट्स को टारगेट करने की होगी।