शाओमी Mi नोटबुक 14 (IC) भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत
टेक कंपनी शाओमी ने भारत में नया लैपटॉप Mi नोटबुक 14 (IC) लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप Mi नोटबुक 14, Mi नोटबुक 14 हॉरिजन और Mi नोटबुक 14 ई-लर्निंग के साथ लाइनअप का हिस्सा बना है। नए Mi नोटबुक 14 (IC) का सबसे बड़ा हाइलाइट इसमें दिया गया इन-बिल्ट वेब कैमरा है, जबकि बाकी शाओमी लैपटॉप्स में अलग से वेब कैमरा मिलता है। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 43,999 रुपये रखी गई है।
इंटीग्रेटेड 720p वेब कैमरा
नई Mi नोटबुक 14 (IC) के फीचर्स मौजूदा Mi नोटबुक 14 लैपटॉप्स जैसे ही हैं, हालांकि इसमें 720p वेब कैमरा का इंटीग्रेटेड सपोर्ट दिया गया है। Mi नोटबुक 14 (IC) में ओरिजनल Mi नोटबुक 14 की तरह ही 10th जेनरेशन इंटेल कर i5-10210U कॉमेट लेक प्रोसेसर इंटेल UHD ग्राफिक्स 620 के साथ दिया गया है। लैपटॉप में 14 इंच का फुल HD रेजॉल्यूशन वाला स्क्रीन दिया गया है, जो एंटी-ग्लेयर और 178 डिग्री वाइड-व्यूइंग एंगल सपोर्ट के साथ आता है।
मिलता है खास सिजर-बेस्ड कीबोर्ड
Mi नोटबुक 14 (IC) में 8GB 2666 MHz DDR4 रैम दी गई है और 256GB SATA 3 SSD और 512GB SATA 3 SSD के दो स्टोरेज ऑप्शंस दिए गए हैं। लैपटॉप खास सिजर-बेस्ड कीबोर्ड मैकेनिज्म के साथ आता है और टाइपिंग में यूजर को आसानी हो इसके लिए कीज में 13mm ट्रैवल डिस्टेंस दिया गया है। इसका ट्रैकपैड जेस्चर बेस्ड नेविगेशन सपोर्ट करता है और गलती से हुए टच अवॉइड करने के लिए इसमें पाम-रिजेक्शन दिया गया है।
10 घंटे तक का बैटरी बैकअप
Mi नोटबुक 14 (IC) की बैटरी कैपेसिटी 46Wh है और कंपनी इसके साथ 10 घंटे तक का पावर बैकअप देने का दावा कर रही है। साथ ही इसमें 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, जो केवल 35 मिनट में बैटरी जीरो से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। Mi नोटबुक 14 (IC) में विंडोज 10 होम एडिशन दिया गया है और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 का एक महीने का फ्री ट्रायल मिलता है।
ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शंस
बात कनेक्टिविटी की करें तो Mi नोटबुक 14 (IC) में दो टाइप-A USB 3.1 जेनरेशन 1, एक USB 2.0, एक HDMI पोर्ट, एक कॉम्बो ऑडियो जैक और एक DC जैक मिलता है। साथ ही इसमें वाई-फाई ड्यूल-बैंड 802.11ac और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी मिलती है।
इतनी रखी गई Mi नोटबुक 14 (IC) की कीमत
शाओमी Mi नोटबुक 14 (IC) की शुरुआती कीमत Mi नोटबुक 14 की तरह 43,999 रुपये रखी गई है। यह कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की है। दूसरे 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 46,999 रुपये रखी गई है। इसी वेरियंट को Nवीडियो MX250 ग्राफिक्स के साथ 49,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। लेटेस्ट Mi नोटबुक 14 (IC) को आप शाओमी ऑनलाइन-ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा फ्लिपकार्ट-अमेजन से खरीद पाएंगे।