Page Loader
नहीं दिख रहा आपका यूट्यूब चैनल? इस आसान तरीके से मिल जाएगा वापस 
छिपे हुए यूट्यूब चैनल को रिस्टोर कर सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

नहीं दिख रहा आपका यूट्यूब चैनल? इस आसान तरीके से मिल जाएगा वापस 

Dec 16, 2024
03:27 pm

क्या है खबर?

यूट्यूब पर आपको कभी-कभी यह मैसेज देखने को मिल सकता है- 'आपके यूट्यूब चैनल में कंटेंट है, लेकिन उसे डिसेबल कर दिया गया है।' इसका मतलब है कि आपका चैनल फिलहाल छिपा हुआ है, जिससे आपका कंटेंट दूसरों को दिखाई नहीं देता है। यह तब होता है, जब आपने गूगल अकाउंट सेटिंग में चैनल छिपाने का विकल्प चुना हो। अपने कंटेंट को फिर से दिखाने और फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए चैनल को सक्रिय करना होगा।

तरीका

छिपे हुए यूट्यूब चैनल को रिस्टोर कैसे करें?

छिपे हुए यूट्यूब चैनल को वापस लाने के लिए पहले अपने अकाउंट साइन इन करें। इसके बाद, 'यूज बिजनेस ऑर अदर नेम' विकल्प चुनें और फॉर्म भरकर चैनल बनाएं। यह नया चैनल नहीं बनाएगा, बल्कि आपके छिपे हुए चैनल को वापस लाएगा। चैनल सार्वजनिक हो जाने के बाद, आप अपनी वीडियो और प्लेलिस्ट को फिर से देख पाएंगे। इस प्रक्रिया से आपका पुराना कंटेंट आसानी से वापस आ जाएगा और सभी को दिखने लगेगा।

तरीका

ब्रांड यूट्यूब चैनल के लिए तरीका है अलग 

अगर आपका ब्रांड अकाउंट है, तो छिपे हुए यूट्यूब चैनल रिस्टोर करने का तरीका अलग है। इसके लिए यूट्यूब में साइन इन करें और अपने प्रोफाइल फोटो पर टैप करके सेटिंग में जाएं। वहां अकाउंट पर टैप करके ऐड चैनल या मैनेज विकल्प चुनें। अब छिपे हुए चैनल पर क्लिक करें और चैनल बनाने के लिए ओके करके पुष्टि करें। इससे आपका छिपा हुआ चैनल और उसका कंटेंट वापस आ जाएगा और आप इसे फिर से देख सकेंगे।