Page Loader
आईफोन में मिलते हैं ये खास आपातकालीन फीचर्स, जिनके बारे में जानना है जरूरी
आईफोन में मिलते हैं खास आपातकालीन फीचर्स (तस्वीर: अनस्प्लैश)

आईफोन में मिलते हैं ये खास आपातकालीन फीचर्स, जिनके बारे में जानना है जरूरी

Jun 09, 2024
09:16 pm

क्या है खबर?

ऐपल अपने आईफोन को आकर्षक डिजाइन के साथ-साथ कई खास सुरक्षा और आपातकालीन फीचर्स के साथ लॉन्च करती है। यह सुरक्षा फीचर्स इतने उपयोगी होते हैं कि कई बार इनकी मदद से आईफोन यूजर की जान तक बचाई गई है। आईफोन 14 और इससे ऊपर के वेरिएंट क्रैश डिटेक्शन और सैटेलाइट के माध्यम से आपातकालीन SOS जैसे सुरक्षा फीचर्स के साथ आते हैं। आईफोन के आपातकालीन फीचर्स का आप आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

फीचर्स

आईफोन में मिलने वाले आपातकालीन फीचर 

इमरजेंसी SOS: इमरजेंसी SOS फीचर के साथ यूजर मदद के लिए जल्दी और आसानी से कॉल कर सकता है और आपातकालीन संपर्कों को सचेत कर सकता है। इस फीचर के सक्रिय होने पर आईफोन खुद से स्थानीय आपातकालीन नंबर पर कॉल करता है। क्रैश डिटेक्शन: क्रैश डिटेक्शन फीचर आईफोन में मिलने वाला एक खास फीचर है। यह डिवाइस द्वारा क्रैश का पता लगने के बाद अपने आप आपातकालीन नंबरों को कॉल करता है।

फीचर्स

अन्य आपातकालीन फीचर 

इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स: यह फीचर यूजर्स को आपातकालीन सेवाओं के साथ-साथ अपने किसी जानने वाले का नंबर आपातकालीन नंबर के रूप में सेट करने की अनुमति देता है। यह आपात स्थिति में अपने आप उसे नंबर पर अलर्ट भेज देता है। इमरजेंसी SOS वाया सैटेलाइट: अगर आप किसी बीहड़ इलाके में मौजूद है, जहां वाई-फाई और मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। उस समय यह फीचर सैटेलाइट के माध्यम से आपको आपातकालीन सेवाओं से संपर्क करने की अनुमति देता है।