Page Loader
ऐपल ने चीन में सुरक्षा कारणों से व्हाट्सऐप और थ्रेड्स को ऐप स्टोर से हटाया
ऐपल ने व्हाट्सऐप और थ्रेड्स को चीन में ऐप स्टोर से हटाया (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल ने चीन में सुरक्षा कारणों से व्हाट्सऐप और थ्रेड्स को ऐप स्टोर से हटाया

Apr 20, 2024
12:15 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने चीन में अपने ऐप स्टोर से मेटा के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सऐप और थ्रेड्स को हटा दिया है। समाचार एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन सरकार ने हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा चिताओं का हवाला देते हुए ऐपल को ऐसा करने का आदेश दिया था। मेटा की तरफ से ऐपल के इस फैसले को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

बयान

ऐपल ने फैसले को लेकर क्या कहा?

ऐपल ने दोनों सोशल मीडिया ऐप्स को ऐप स्टोर से हटाने के फैसले को लेकर कहा, "चीन के साइबरस्पेस प्रशासन ने इन ऐप्स को उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के आधार पर चीन के स्टोरफ्रंट से हटाने का आदेश दिया है।" कंपनी के इस बड़े फैसले के बाद अब एंड-टू-एंड इंक्रिप्शन फीचर के साथ आने वाली मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप और सोशल नेटवर्किंग ऐप थ्रेड्स को आईफोन यूजर्स चीन में अब डाउनलोड नहीं कर सकेंगे।

ऐप्स

इन ऐप्स को भी हटाया गया

रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल का यह कदम व्हाट्सऐप और थ्रेड्स से आगे तक फैला हुआ है। कंपनी ने गोपनीयता के लिए मशहूर 2 अन्य मैसेजिंग ऐप सिग्नल और टेलीग्राम को भी चीनी ऐप स्टोर से हटा दिया है। हालांकि, ऐपल ने सिग्नल और टेलीग्राम को ऐप स्टोर से हटाए जाने को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। भविष्य में कंपनी कई और ऐप्स को भी अपने ऐप स्टोर से चीन में हटा सकती है।