Page Loader
ऐपल लॉन्च कर सकती है M4 चिपसेट वाली मैक मिनी, मिलेंगे AI फीचर्स 
ऐपल M4 चिपसेट वाली मैक मिनी लॉन्च करेगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल लॉन्च कर सकती है M4 चिपसेट वाली मैक मिनी, मिलेंगे AI फीचर्स 

Apr 23, 2024
04:56 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल कथित तौर पर अपने मैक लाइनअप में बदलाव करने वाली है, जिसके लिए कंपनी M4 चिपसेट पेश करने की योजना बना रही है। इस चिपसेट को पेश करने के पीछे कंपनी का उद्देश्य आगामी मैकबुक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ना हो सकता है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, कंपनी इस साल के अंत में M4 चिपसेट से लैस एक मैक मिनी को पेश कर सकती है।

लॉन्च

M3 मैक मिनी का लॉन्च टाल सकती है कंपनी

गुरमन ने पिछले साल एक रिपोर्ट में कहा था कि ऐपल 2024 में M3 चिपसेट से लैस मैक मिनी को बाजार में उतार सकती है। हालांकि, नई रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी फिलहाल इस लॉन्च को दरकिनार कर सकती है और वह पूरी तरह से अपना ध्यान M4 चिपसेट वाले मैक मिनी को लॉन्च करने पर केंद्रित करेगी। इसके साथ ही कंपनी की योजना 2025 में M4 प्रो चिपसेट से लैस मेक उपकरणों को लॉन्च करने की है।

वेरिएंट

3 वेरिएंट में लॉन्च करेगी कंपनी 

M4 चिपसेट वाले मैक मिनी को कंपनी 3 वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है, लेकिन इसके बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया गया है। M3 चिपसेट में ऐपल का प्रवेश पिछले अक्टूबर में अपने इवेंट में 14 और 16-इंच मैकबुक प्रो वेरिएंट और 24-इंच आईमैक के अनावरण के साथ शुरू हुआ था। आगामी मैक मिनी के लॉन्च तिथि को लेकर कोई जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।