आईफोन पर आसानी से चालू करें स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर, जानें तरीका
ऐपल ने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 17.3 रोल आउट कर दिया है। iOS 17.3 में कंपनी ने स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर जोड़ा है, जो यूजर्स को उनके डिवाइस के चोरी होने की स्थिति में सुरक्षा प्रदान करता है। इस फीचर के चालू रहने पर अगर कोई चोर आपके डिवाइस के पासकोड को जानता भी है तो वह ज्यादा छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा। आप एक आसान प्रक्रिया के तहत अपने आईफोन पर इस फीचर को चालू कर सकते हैं।
आईफोन पर स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर को कैसे ऑन करें?
अपने आईफोन पर स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले अपने हैंडसेट में iOS 17.3 को इंस्टॉल करें। इसके बाद आईफोन की सेटिंग्स में जाएं और नीचे की तरफ स्क्रॉल करके फेस ID एंड पासकोड (टच ID एंड पासकोड) पर टैप करें। अब अपने पासकोड को दर्ज करें और नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। नीचे स्क्रॉल करने पर आपको स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर नजर आएगा, जिस पर क्लिक कर आप इसे ऑन कर सकते हैं।
आईफोन के सुरक्षा के लिए बरतें ये सावधानियां
आईफोन को सुरक्षित रखने के लिए सार्वजनिक स्थान पर अपना पासकोड दर्ज न करें, इसके बजाय फेस ID का उपयोग करें। अगर आप सार्वजनिक स्थान पर हैं और अपने आईफोन का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो इसे अपनी जेब, बैग या पर्स में रख लें। अजनबियों से सोशल मीडिया पर जुड़ने आदि के लिए अपना आईफोन उन्हें न सौंपें। सार्वजनिक वाई-फाई से कनेक्ट ना करें और यदि संभव हो तो सार्वजनिक फोन चार्जर का भी उपयोग ना करें।