Page Loader
चीन में आईफोन की बिक्री धीमी, ऐपल लेकर आई विशेष छूट
ऐपल चीन में आईफोन बिक्री बढ़ाने के लिए नई छूट लेकर आई है

चीन में आईफोन की बिक्री धीमी, ऐपल लेकर आई विशेष छूट

Jan 15, 2024
04:51 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज ऐपल को चीन में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। ऐपल आईफोन 15 सीरीज की चीन में मांग इसके पहले के सारे मॉडल्स की तुलना में सबसे कम है। मांग में कमी और प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबले के लिए ऐपल चीन में आईफोन पर शानदार छूट दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐपल ने कुछ आईफोन मॉडल्स के दाम 5 प्रतिशत तक कम कर दिए हैं। हालांकि, यह छूट सीमित समय तक है।

छूट

3 दिनों के लिए मिलेगी 6,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट

चीन में ऐपल को हुवाई और शाओमी से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसके अलावा चीनी सरकार भी अपने कर्मचारियों को ऐपल के सीमित उपयोग के लिए प्रोत्साहित कर रही है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कुछ चीनी ऑनलाइन शॉपिंक प्लेटफॉर्म्स ने साल की शुरुआत से लेकर अब तक आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो के दाम 16 प्रतिशत तक कम कर दिए हैं। कंपनी 18-21 जनवरी तक आईफोन पर लगभग 6,000 रुपये तक की छूट दे रही है।

बिक्री में गिरावट

30 प्रतिशत तक गिरी है ऐपल की बिक्री 

इस साल के पहले सप्ताह में चीन में आईफोन की बिक्री पिछले साल के पहले हफ्ते की तुलना में 30 प्रतिशत तक कम हुई है, वहीं 2023 की पूरी बिक्री देखें तो इसमें 3 प्रतिशत की गिरावट आई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट संभावित थी और 2024 में कंपनी को और कड़े मुकाबले के लिए तैयार रहना पड़ेगा। उनका मानना है कि ऐपल पर अपनी बिक्री बढ़ाने का दबाव है।