Page Loader
ऐपल बना रही वाटरप्रूफ आईफोन, पेटेंट किया हासिल
वाटरप्रूफ आईफोन पर काम कर रही है ऐपल (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल बना रही वाटरप्रूफ आईफोन, पेटेंट किया हासिल

Jan 21, 2024
12:13 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज ऐपल एक वाटरप्रूफ आईफोन पर काम कर रही है। अभी तक आने वाले आईफोन मॉडल्स को कंपनी वाटर-रजिस्टेंट जरूर बताती है, लेकिन इसका कोई भी मॉडल वाटर-प्रूफ नहीं है। अब पिछले हफ्ते ऐपल ने एक पेटेंट हासिल किया है, जिसमें पता चलता है कि कंपनी आईफोन के वाटरप्रूफ वर्जन पर काम कर रही है। हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि ऐपल वाटरप्रूफ आईफोन का उत्पादन करेगी भी या नहीं।

पेटेंट

'अंडरवाटर यूजर इंटरफेस' का मिला है पेटेंट

'अंडरवाटर यूजर इंटरफेस' नामक इस पेटेंट में पानी के भीतर आईफोन इस्तेमाल करते समय iOS को एडजस्ट करने पर ज्यादा जोर दिया गया है। ऐपल ने इसमें लिखा है कि पानी के भीतर इस्तेमाल के समय iOS 'बोझिल और अक्षम' हो सकता है। पेटेंट में दिखाया गया है कि पानी के भीतर फोटो लेते समय यूजर जूम करने के लिए मल्टी-टच की जगह वॉल्यूम बटन का इस्तेमाल करेगा। स्क्रीन जूम करने के लिए भी ऐसे ही करना पड़ेगा।

कयास

पेटेंट के बाद लगने लगे ये कयास

इस पेटेंट के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि कंपनी सॉफ्टवेयर के साथ वाटरप्रूफ हार्डवेयर पर भी काम कर रही है। ऐपल को यह पेटेंट अमेरिका के पेटेंट एंड ट्रेडमार्क की तरफ से मिला है। गौरतलब है कि अभी कंपनी अपने किसी भी मॉडल को वाटर-प्रूफ नहीं मानती और यही वजह है कि आईफोन की वारंटी में पानी से हुए नुकसान को शामिल नहीं किया जाता। हालांकि, कुछ आईफोन कुछ हद तक वाटर-रजिस्टेंट है।