ऐपल ने चीन में व्हाट्सऐप और थ्रेड्स को ऐप स्टोर से हटाया, यह रही वजह
ऐपल ने चीन में अपने ऐप स्टोर से मेटा की व्हाट्सऐप और थ्रेड्स ऐप को हटा दिया है। चीन के इंटरनेट नियामक ने 19 अप्रैल को एक आदेश जारी कर कहा कि ये ऐप्स देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। ऐपल ने कहा है कि वह इस आदेश से सहमत नहीं है, लेकिन कानून के कारण इसे मानने के लिए बाध्य है। हालांकि, अन्य जगहों पर ये ऐप्स डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगी।
पिछले साल शुरू हुई रणनीति का हिस्सा
इन ऐप्स को चीनी सरकार की उस विस्तृत योजना के तहत हटवाया गया है, जो उसने पिछले साल शुरू की थी। इस योजना का मकसद बिना रजिस्ट्रेशन वाली इनएक्टिव ऐप्स को iOS और एंड्रॉयड के ऐप स्टोर से हटाना था। पिछले साल अगस्त में चीनी एजेंसियों ने सभी मोबाइल ऐप डेवलपर्स को मार्च, 2024 तक रजिस्ट्रेशन कराने को कहा था। चीनी सरकार के इस कदम को सूचना के आदान-प्रदान पर बंदिश के तौर पर देखा गया।
चीन में AI मॉडल पर भी ऐसी बंदिशे
इन ऐप्स की तरह चीन में वेबसाइट्स और AI मॉडल्स पर भी आंशिक पाबंदियां लगाई गई हैं। किसी भी कंपनी को अपना AI मॉडल रोल आउट करने से पहले चीनी सरकार की अनुमति लेनी पड़ती है। बता दें कि चीन में ऐपल की मजबूत स्थिति है। अमेरिका से बाहर यह उसका सबसे बड़ा बाजार और प्रोडक्शन का सबसे बड़ा बेस है। हालांकि, पिछले कुछ समय से अमेरिका-चीन के तनाव के चलते उसकी बिक्री प्रभावित हुई है।