इंस्टाग्राम रील्स पर आ गया शॉपिंग फीचर, जमकर करें खरीददारी
फेसबुक की ओनरशिप वाली ऐप इंस्टाग्राम एक नया फीचर अपने रील्स सेक्शन के लिए लेकर आई है। कंपनी ने 10 दिसंबर को अनाउंस किया कि इसके रील्स ऐप पर शॉपिंग फीचर दिया जा रहा है। नए फीचर की मदद से बिजनसेज और क्रिएटर्स रील्स बनाते वक्त उसमें प्रोडक्ट्स भी टैग कर सकेंगे। यूजर्स रील्स के साथ दिख रहे टैग पर टैप करके दिख रहा प्रोडक्ट खरीद पाएंगे या बाद में खरीदने के लिए सेव कर सकेंगे।
हर जगह मिलेगा शॉपिंग का ऑप्शन
The Verge की रिपोर्ट में कहा गया है कि पेड पोस्ट करने वाले इन्फ्लुएंसर्स भी ब्रैंडेड कंटेंट टैग लगा पाएंगे। इंस्टाग्राम ऐप पर मौजूद सभी फॉर्मेट में अब यूजर्स का शॉपिंग का ऑप्शन दिया जा रहा है। नया फीचर आने के बाद यूजर्स इंस्टाग्राम फीड, स्टोरीज, IGTV और लाइव के बाद रील्स देखकर भी खरीददारी कर पाएंगे। इस तरह यूजर्स के लिए मजेदार वीडियोज देखने के साथ-साथ शॉपिंग करना आसान हो जाएगा।
इंस्टाग्राम पर अलग से रील्स टैब
फेसबुक की ओर से पिछले महीने इंस्टाग्राम में दो बड़े बदलाव किए गए हैं और ऐप पर एक शॉप टैब के अलावा रील्स टैब भी शामिल किया गया है। रील्स टैब में दुनियाभर के क्रिएटर्स की ओर से बनाए जा रहे शॉर्ट फनी वीडियोज देखे जा सकते हैं। अब यही टैब शॉपिंग में यूजर्स की मदद करेगा। वीडियो में दिख रहे किसी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए यूजर्स को नीचे बाईं ओर दिए गए प्रोडक्ट टैग पर टैप करना होगा।
क्या है रील्स?
फेसबुक इस साल इंस्टाग्राम ऐप पर एक फीचर रील्स लेकर आई है, जिसकी मदद से शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड और शेयर किए जा सकते हैं। यह फीचर टिक-टॉक ऐप को टक्कर देने के लिए लाया गया था और यूजर्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
ऐड और शॉपिंग से होती है फेसबुक की कमाई
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के रेवेन्यू मॉडल में प्लेटफॉर्म पर दिखने वाले ऐड्स के अलावा शॉपिंग भी शामिल है। यानी ऐप पर शॉपिंग से फेसबुक की कमाई होती है और इसे सेल्स फी की मदद से प्रॉफिट मिलता है। बड़ा यूजरबेस होने के चलते किसी प्रोडक्ट के सही खरीददारों तक पहुंचना फेसबुक के लिए आसान हो जाता है। बता दें, जल्द ही फेसबुक फैमिली के मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर भी ऐड दिखाए जाएंगे।