निज्जर हत्याकांड: भारतीयों की गिरफ्तारी पर बोले जयशंकर- कनाडा सिर्फ आरोप लगाता है, सबूत नहीं देता
कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में 3 भारतीयों की गिरफ्तारी के बाद बयानबाजी फिर तेज हो गई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि निज्जर की हत्या पर कनाडा में जो कुछ भी हो रहा है, वो वहां की आंतरिक राजनीति के कारण है और इसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कनाडा कभी सबूत नहीं देता, बल्कि अपने यहां होने वाले अपराधों के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराता है।
जयशंकर बोले- कनाडा ने कोई सबूत नहीं दिए
जयशंकर ने कहा, "मैंने अभी देखा कि 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वे स्पष्ट रूप से किसी प्रकार के गिरोह वाले भारतीय हैं। हम पुलिस द्वारा उनके बारे में और अधिक जानकारी देने का इंतजार करेंगे। अगर आपके पास कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है तो आप सबूत पेश करते हैं। कनाडा ने हमें कभी ऐसा कुछ नहीं दिया, जिससे भारत सरकार के शामिल होने की बात साबित होती हो।"
यह वोट बैंक की राजनीति- जयशंकर
जयशंकर ने कहा, "कनाडा में भारत के खिलाफ काम करने वाले लोगों को पनाह दी जाती है। संगठित अपराध से जुड़े पंजाब के लोगों का कनाडा में स्वागत किया जाता है, उन्हें वीजा दिया जाता है। खालिस्तान समर्थक लोग कनाडा के लोकतंत्र का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। वे कनाडा का वोट बैंक बन गए हैं। कनाडा में सत्ताधारी पार्टी के पास बहुमत नहीं है, ऐसे में कई पार्टियां सत्ता में आने के लिए खालिस्तानी समर्थकों पर निर्भर हैं।"
जयशंकर बोले- कनाडा में फ्री स्पीच के नाम पर चरमपंथ को मान्यता
विदेश मंत्री ने कहा, "हमने कई बार कनाडा से कहा है कि ऐसे लोगों को वीजा न दें, उन्हें राजनीति में शामिल न करें। ये लोग दोनों देशों के रिश्तों में परेशानी पैदा कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। हमने खालिस्तान समर्थक 25 लोगों को प्रत्यर्पित करने की मांग की थी, लेकिन उन्होंने नहीं मानी। कनाडा में जो पार्टी पावर में है, उसने चरमपंथ और हिंसा के समर्थकों को फ्री स्पीच के नाम पर मान्यता दे रखी है।"
नेपाल के नए नक्शे पर क्या बोले जयशंकर?
हाल ही में नेपाल ने अपने 100 रुपये के नए नोट का नमूना जारी किया है। इस पर छपे नक्शे में भारत के 3 इलाकों- लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी को नेपाल में दिखाया गया है। जयशंकर ने इस फैसले को एकतरफा बताया। उन्होंने कहा, "नेपाल के साथ सीमा से जुड़े मामलों को लेकर हमारी चर्चा चल रही है। इस बीच नेपाल द्वारा उठाया गया यह कदम एकतरफा है। इससे जमीनी हकीकत नहीं बदलेगी।"
कनाडा ने निज्जर हत्याकांड में गिरफ्तार किए हैं 3 भारतीय
कनाडा ने निज्जर की हत्या मामले में 3 भारतीय नागरिकों, करण बरार, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह, को गिरफ्तार किया है। तीनों पर हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी लोग पंजाब और हरियाणा में एक आपराधिक समूह के कथित सहयोगी हैं, जो पंजाबी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े हुए हैं। पुलिस का कहना है कि अभी जांच चल रही है और कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।