Page Loader
मौनी रॉय ने शेयर किया नया फोटोशूट, पहनी 70,000 रुपये की ड्रेस

मौनी रॉय ने शेयर किया नया फोटोशूट, पहनी 70,000 रुपये की ड्रेस

Nov 23, 2020
08:00 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय अपनी फिल्मों के अलावा अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर भी काफी सुर्खियां में रहती हैं। मौनी अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं। जिसकी वजह से फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थकते। अब एक बार फिर मौनी ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें वह ऑफ शोल्डर का गाउन पहने दिख रही हैं। अब उनकी इस ड्रेस की कीमत आपको भी हैरान कर देगी।

कीमत

जानिए मौनी की ड्रेस की कीमत

इन तस्वीरों में मौनी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने यह फोटोशूट दुबई में करवाया है। इसमें उन्होंने ब्लूमिंगडेल्स की सिल्क ड्रेस पहनी है। उन्होंने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए इसके साथ दुबई लोकेशन भी डाली है। बता दें कि मौनी की इस ड्रेस की कीमत 3,450 दिरहम है, भारतीय करेंसी के अनुसार यह ड्रेस लगभग 70,000 रुपये की है। मौनी इस ड्रेस में जितनी खूबसूरत दिख रही हैं उतनी ही ज्यादा इसकी कीमत भी है।

मेकअप

न्यूड मेकअप से मौनी ने पूरा किया लुक

मौनी ने इस लुक को पूरा करने के लिए न्यूड मेकअप किया है। इसके साथ उन्होंने सिर्फ हाथ में एक अंगूठी पहनी है। तस्वीरों में उन्होंने दोनों जेबों में हाथ डाला हुआ है। मौनी के इस गाउन को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि, इसे खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। लेकिन अगर आपको मौनी का यह लुक बेहद पसंद है तो इसे खरीदना इतना भी मुश्किल नहीं है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखिए मौनी का नया फोटोशूट

जानकारी

अपने लहंगे को लेकर भी चर्चा में आई थीं मौनी

गौरतलब है कि इससे पहले मौनी व्हाइट कलर के फ्लॉवर प्रिंट वाले लहंगे में भी अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में आई थीं। ऑर्गेंजा सिल्क के बने इस लहंगे की कीमत भी 35,000 रुपये थी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

लहंगे में भी बेहद सुंदर दिख रही थीं मौनी

वर्क फ्रंट

इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं मौनी

मौनी रॉय के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें राजकुमार राव के साथ फिल्म 'मेड इन चाइना' में देखा गया था। इसके अलावा फिलहाल कुछ समय से वह अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, महानायक अमिताभ बच्चन और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।