फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए आया राइट मैनेजर टूल, कोई कॉपी नहीं कर पाएगा आपकी पोस्ट
आजकल बढ़ते साइबर क्राइम्स के कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम को मैनेज करना बहुत मुश्किल हो गया है। यूजर्स को अपने अकाउंट से जुड़ी हर बात की जानकारी रखनी पड़ती है। उन्हें ध्यान रखना पड़ता है कि कौन उनके पोस्ट को देख रहा है और उसका गलत इस्तेमाल कर रहा है। इसे देखते हुए कंपनी ने नया टूल राइट्स मैनेजर जारी किया है। इसकी मदद से अब उनकी फोटोज, वीडियोज और कंटेंट सुरक्षित रहेगा।
क्या है इसके फायदे?
यूजर्स इस टूल की मदद से न सिर्फ कंटेट को कंट्रोल कर पाएंगे बल्कि यह भी जान पाएंगे कि कौन उनकी फोटोज और वीडियोज को डाउनलोड कर रहा है। इस टूल को काफी दमदार और शक्तिशाली माना जा रहा है। फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों प्लेटफॉर्म्स के यूजर इसका उपयोग कर पाएंगे। यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है, जो बिजनेस के लिए फेसुबक और इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं और अपने कंटेंट को चोरी होने से बचाना चाहते हैं।
पता लगा पाएंगे कौन डाउनलोड कर रहा है कंटेंट
जो भी कंटेंट क्रिएटर अपनी फोटो, वीडियो या फिर कंटेंट को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो उन्हें एक एप्लिकेशन देनी होगी। इससे उनके कंटेंट का गलत इस्तेमाल होने से भी रोका जा सकता है। साथ ही वे इस प्रकार अपने अलग कंटेंट की मदद से अधिक पैसे भी कमा सकते हैं। कंटेंट पब्लिशर यह जान पाएंगे कि कब, कौन और कहां उनके कंटेंट को डाउनलोड किया जा रहा है और उसका उपयोग हो रहा है।
अपने अनुसार कंटेंट को रख पाएंगे सुरक्षित
यूजर इस नए फीचर की मदद से यह फैसला ले पाएंगे कि वे अपने द्वारा पोस्ट किए गए किस फोटो, वीडियो या कंटेंट को डाउनलोड और कॉपी होने से रोकना चाहते हैं और किसे डाउनलोड होने देना चाहते हैं। इतना ही नहीं अगर कोई भी कंपनी या फिर पब्लिशिंग हाउस उनके कंटेंट को कॉपी करता है या फिर फोटोज और वीडियोज को डाउनलोड करता है तो वे उस पर क्लेम भी कर सकते हैं।
कैसे करेगा काम?
यूजर्स को जिस कंटेंट को सुरक्षित रखना है उसे रिफरेन्स लाइब्रेरी से ऐड करना होगा। राइट्स मैनेजर टूल उसे वहां से ले लेगा और फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दिए गए इस प्रकार के कंटेंट से मैच करेगा। यूजर मैचिंग सेटिंग को भी अपने अनुसार बदल सकते हैं। वे सेट कर सकते हैं कि उनके कंटेंट जैसा कंटेंट केवल विश्व स्तर पर देख रहे हैं या फिर लोकर स्तर पर खोज रहे हैं। फिर वे उसके खिलाफ एक्शन ले सकते हैं।