इंस्टाग्राम यूजर्स को मिलेगी एनिमेटेड टेक्स्ट मैसेज की सुविधा, जल्द आएगा नया फीचर
क्या है खबर?
अपने यूजर्स को लुभाने और उनकी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम लगातार नए-नए फीचर्स रोल आउट कर ऐप में कई बड़े बदलाव कर रहा है।
अब कंपनी एक और बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है। इंस्टाग्राम एक ऐसे नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिसके जरिये यूजर्स को एनिमेटेड टेक्स्ट मैसेज भेजने की सुविधा मिलेगी।
इसका मतलब है कि इसकी मदद से यूजर्स मैसेज को एनिमेट कर भेज पाएंगे।
तरीका
कैसे करेगा काम?
इंस्टाग्राम के इस नए फीचर से संबंधित ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की गई है। इसमें दिखाया गया है कि यह किस प्रकार काम करेगा।
वीडियो के अनुसार यूजर को इनबॉक्स में मैसेज बार में जाकर कुछ भी टाइप करना होगा।
उसके बाद सर्च के लिए दिए गए ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके कुछ सेकंड बाद ही उससे जुड़े कई एनिमेशन्स सामने आ जाएंगे और यूजर उनमें से कोई भी सिलेक्ट कर भेज पाएंगा।
फ्लाइंग हार्ट रिएक्शन फीचर
फ्लाइंग हार्ट रिएक्शन फीचर की तर्ज पर आएगा यह फीचर
कंपनी ने अभी इस फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
कुछ समय पहले ही कंपनी ने इंस्टाग्राम में फ्लाइंग हार्ट रिएक्शन फीचर भी ऐड किया था। इसकी मदद से इंस्टाग्राम में आए मैसेज पर फ्लाइंग हार्ट रिएक्शन दिया जाता था।
हालांकि, कुछ समय बाद ही इसको हटा दिया गया था।
एनिमेटेड टेक्स्ट मैसेज फीचर को देखकर लग रहा है कि इसे फ्लाइंग हार्ट रिएक्शन फीचर की तर्ज पर ही लाया जा रहा है।
जानकारी
यूजर कब कर पाएंगे इस फीचर का उपयोग?
जैसा कि ऊपर बताया है कि इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए यह कहना मुश्किल है कि वह एनिमेटेड टेक्स्ट मैसेज फीचर को फाइनल वर्जन में कब लाएगी। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार इसे जल्द जारी किया जा सकता है।
इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम में हुए ये बड़े बदलाव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम का इनबॉक्स पहले से काफी बदल चुका है।
नए कलर ऐड करने से लेकर इनबॉक्स में क्रॉस मैसेज तक कई फीचर्स दिए जा चुके हैं।
इसके साथ ही कंपनी अब जल्द ऐप के लिए वैनिश मोड फीचर रोल आउट करने वाली है।
इतना ही नहीं अभी हाल में कंपनी ने नया टूल राइट्स मैनेजर भी जारी किया है। इसकी मदद से अब यूजर्स की फोटोज, वीडियोज और कंटेंट सुरक्षित रहेगा।