इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करना हुआ और भी आसान, ऐड हुए ये मजेदार फीचर्स
फेसबुक की फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम को न सिर्फ फोटो शेयर करने के लिए बल्कि अन्य कामों जैसे मैसेज करने आदि के लिए भी किया जाता है। ऐप को यूजर्स के लिए अधकि उपयोगी बनाने के लिए कंपनी लगातार नए-नए और शानदार फीचर्स ला रही है ताकि इसका इस्तेमाल करना अधिक आसान हो जाए। हालांकि, कई यूजर्स ऐप के कुछ अच्छे और उपयोगी फीचर्स के बारे में नहीं जानते हैं। इसलिए हमने यहां ऐसे ही फीचर्स बताए हैं।
स्पेसिफिक मैसेज का रिप्लाई करने के लिए मिला ऑप्शन
कुछ सप्ताह पहले इंस्टाग्राम ने बातचीत को आसान बनाने के लिए एक स्पेसिफिक मैसेज का रिप्लाई करने के लिए एक नया फीचर ऐड किया था। यह व्हाट्सऐप फीचर की तरह है। इसके तहत किसी एक स्पेसिफिक मैसेज का रिप्लाई करने के लिए उस पर टैप कर उसे होल्ड करना होगा। ऐसा करते ही सबसे नीचे रिप्लाई का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा मैसेज को सिलेक्ट कर राइट स्वाइप कर भी उसका रिप्लाई दे सकते हैं।
आसानी से स्विच करें अकाउंट
यदि आपके दो इंस्टाग्राम अकाउंट्स हैं और आप दोनों से लॉग इन रहते हैं तो एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट पर स्विच करना अब काफी आसान हो गया है। इसके लिए आपको सेटिंग में जाने की जरूरत नहीं है। बस अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर दो बार टैप करें और आपका अकाउंट स्विच हो जाएगा। वहीं, अगर आपके दो से अधिक अकाउंट्स हैं तो प्रोफाइल पर लॉन्ग प्रेस करना होगा। इससे आपके सारे अकाउंट्स सामने आ जाएंगे।
स्टोरी म्यूट और अनम्यूट करने का तरीका है आसान
इंस्टाग्राम आपको किसी की स्टोरी और पोस्ट को म्यूट करने का ऑप्शन भी देती है। इसके लिए आपको जिस व्यक्ति की स्टोरी म्यूट करनी है, स्टोरी सेक्शन में जाकर उसकी प्रोफाइल पिक्चर पर जाकर लॉन्ग प्रेस करें। इसके बाद स्क्रीन पर नीचे म्यूट का ऑप्शन भी होगा। उसे सिलेक्ट कर लें। फिर आपके सामने स्टोरी और पोस्ट दोनों को म्यूट करने का ऑप्शन आएगा। आप अपने अनुसार किसी को भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर भी भेज सकते हैं डिसअपीयरिंग मैसेज
इंस्टाग्राम में भी डिसअपीयरिंग मैसेज भेजने के लिए फीचर दिया जाता है। बता दें कि डिसअपीयरिंग मैसेज के तौर पर भेजा गया मैसेज एक तय समयसीमा के भीतर डिसअपीयर यानी गायब हो जाता है। इसके लिए डायरेक्ट मैसेज में जाकर कोई वीडियो या फोटो खीचनी होगी। ऐसा करते ही वहां तीन ऑप्शन्स व्यू वन्स, अलाऊ रिप्ले और कीप इन चैट्स मिलेंगे। अगर आप उसे डिसअपीयरिंग मैसेज के तौर पर भेजना चाहते हैं तो व्यू वन्स का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
चैट में मिल रहा है रिएक्शन इमोजी का ऑप्शन
फेसबुक की तरह आप इंस्टाग्राम पर भी अपने दोस्त द्वारा भेजे गए पोस्ट पर इमोजी के जरिये रिएक्शन दे सकते हैं। किसी पोस्ट पर डबल टैप कर उस पर हार्ट इमोजी से रिएक्शन दे सकते हैं। वहीं, अन्य इमोजी का उपयोग करने के लिए पोस्ट पर लॉन्ग प्रेस करें। ऐसा करते ही आपको अलग-अलग इमोजीज स्क्रीन पर दिखाई देंगी। आपको जो रिएक्शन देना है, उसके अनुसार इमोजी सिलेक्ट कर लें। इन फीचर्स से इंस्टाग्राम को आसानी से उपयोग कर पाएंगे।