मारुति नेक्सा कारों पर मिल रही 74,000 रुपये तक की छूट, जानें किस मॉडल पर कितनी
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी नेक्सा मॉडल्स पर इस महीने भी छूट की पेशकश कर रही है। आप नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के तौर पर फायदा उठा सकते हैं।
कार निर्माता सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर 74,000 रुपये का लाभ दे रही है और इसकी शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये है।
इसी प्रकार मारुति इग्निस को 58,000 रुपये की बचत के साथ खरीदा जा सकता है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 5.84 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी बलेनो
इन गाड़ियों पर मिलेगी 50,000 रुपये की छूट
इस महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक मारुति सुजुकी बलेनो पर आप 50,000 रुपये का फायदा उठा सकते हैं। इस प्रीमियम हैचबैक की कीमत 6.66 लाख रुपये से शुरू होती है।
इसी के साथ लाइफस्टाइल ऑफ-रोड SUV जिम्नी को भी मई में 50,000 रुपये की नकद छूट के साथ खरीदा जा सकता है, जिसकी शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये है।
इसी प्रकार सियाज पर 48,000 रुपये की छूट मिलेगी और इसकी शुरुआती कीमत 9.40 लाख रुपये है।
मारुति फ्रोंक्स
फ्रोंक्स पर मिलेगा वेलोसिटी एडिशन एक्सेसरीज किट
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को मई में 28,000 रुपये की बचत के साथ घर लाया जा सकता है। इसके टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 43,000 रुपये की कीमत वाला वेलोसिटी एडिशन एक्सेसरीज किट भी मिलेगा।
इस गाड़ी की कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू होकर 13.04 लाख रुपये तक जाती है।
इसके अलावा मारुति XL6 पर 20,000 रुपये की छूट दी जा रही है और इसकी शुरुआती कीमत 11.61 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।