साइबर ठगी में भारतीयों ने इस साल गंवाएं 7,061 करोड़ रुपये, आप ऐसे रहें सुरक्षित
क्या है खबर?
भारत में साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जिसके कारण इस साल बहुत से लोगों को अपने मेहनत की कमाई गंवानी पड़ी है।
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) ने ऑनलाइन ठगी की घटनाओं में रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की है, जिसमें दैनिक औसत 7,000 से अधिक शिकायतें हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीयों को 2024 के पहले 4 महीनों में अलग-अलग साइबर अपराध के मामलों में कुल 7,061.51 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
मामले
इस स्तर से बढ़ रहे मामले
2010 में साइबर ठगी से जुड़ी 26,049 शिकायत दर्ज की गई थी।
हालांकि, 2022 में आंकड़ा बढ़कर 9.56 लाख तक पहुंच गया और 2023 आते-आते 15.56 लाख हो गई। अब 2024 के 4 महीने में ही 7.40 लाख शिकायत दर्ज की जा चुकी है।
पिछले 4 महीनों में डिजिटल अरेस्ट स्कैम में 120.30 करोड़ रुपये, ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम में 1,420.48 करोड़ रुपये, इन्वेस्टमेंट जॉब स्कैम में 222.58 करोड़ रुपये और रोमांस स्कैम में 13.23 करोड़ रुपये लोगों ने गवाएं हैं।
बचाव
आप इस तरह रहें सुरक्षित
साइबर ठगी से सुरक्षित रहने के लिए अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान के साथ साझा ना करें। कभी भी अनजान कॉल पर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन ना करें, क्योंकि इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
अपने लैपटॉप पर कंप्यूटर में अनजान ऐप इंस्टॉल ना करें और किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल और अपने बैंक में शिकायत करें।