Page Loader
सेना का अधिकारी बन जालसाज ने की ठगी, शिक्षक को लगाया 20 लाख रुपये का चूना
कानपुर से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है (तस्वीर: पिक्साबे)

सेना का अधिकारी बन जालसाज ने की ठगी, शिक्षक को लगाया 20 लाख रुपये का चूना

Feb 21, 2024
01:16 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के कानपुर से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक शिक्षक से 20 लाख रुपये की ठगी की है। इस साइबर ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाजों ने पीड़ित से सेना का अधिकारी बनकर संपर्क किया था। ठगी की आशंका होने पर किदवईनगर निवासी सत्यम सिंह ने जालसाजों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस केस दर्ज कर फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।

ठगी

इस तरह शिक्षक से हुई ठगी

जालसाज ने पीड़ित को कॉल किया और खुद को सेना का अधिकारी बताते हुए अपने बेटे के लिए ट्यूशन टीचर की तलाश करने की बात कही। उसने कहा कि वह बॉर्डर पर है, इसलिए 2 महीने का एडवांस फीस देना चाहता है और इसके लिए उसने शिक्षक से उसकी वित्तीय जानकारियां मांगी। शिक्षक ने अपनी वित्तीय जानकारी जालसाज के साथ साझा की, जिसके कुछ समय बाद अलग-अलग ट्रांजैक्शन में उसके अकाउंट से 20 लाख रुपये कट गए।

बचाव

ऐसी ठगी से कैसे बचें?

ऐसी ठगी से बचने के लिए कभी भी किसी अनजान नंबर से आए कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें, इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। किसी भी काम को शुरू करने से पहले काम देने वाले व्यक्ति के बारे में ठीक से जानकारी जरूर प्राप्त करें। अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान के साथ साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें। ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।