निवेश कर मुनाफा कमाने के झांसे में फंसा व्यक्ति, जालसाजों ने ठग लिए 27 लाख रुपये
चंडीगढ़ से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति से 27 लाख रुपये की ठगी की है। इस साइबर ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाजों ने व्यक्ति को ट्रेडिंग में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का झांसा दिया था। ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने साइबर अपराध सेल में जालसाजों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस केस दर्ज कर फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।
इस तरह जालसाजों ने ठगी को दिया अंजाम
पीड़ित सचिन अग्रवाल से जालसाजों ने टेलीग्राम पर संपर्क किया था। जालसाजों ने पीड़ित को एक नकली ट्रेडिंग कंपनी KKRMF के बारे में बताया और इसमें निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया। शुरू में जालसाजों ने पीड़ित से 4 लाख रुपये मांगे। कंपनी के नकली ऐप में पीड़ित ने पैसा भेजा, जहां उसे 5.1 लाख रुपये राशि दिख रही थी। इसी तरह पीड़ित ने कुल 27 लाख रुपये का निवेश किया, जो उसे वापस नहीं मिला है।
ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?
ऐसी ठगी से बचने के लिए किसी कंपनी और उसकी विश्वसनीयता के बारे में पूरी जानकारी जुटाए बिना उसमें पैसा निवेश न करें। अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करके अपने फोन या कंप्यूटर में कोई अनजान ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल ना करें। ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।