बिजली विभाग का कर्मचारी बन जालसाजों ने महिला से की ठगी, लगाया 3 लाख का चूना
साइबर अपराध का एक नया मामला महाराष्ट्र के ट्रॉम्बे से सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक महिला से 3 लाख रुपये की ठगी की है। इस साइबर ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाजों ने महिला से बिजली विभाग का कर्मचारी बनाकर संपर्क किया था। ठगी के बारे में पता चलने पर पीड़िता के पति ने साइबर अपराध सेल में जालसाजों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।
जालसाजों ने ऐसे की ठगी
पीड़िता के ससुर के पास जालसाज ने बिजली विभाग का कर्मचारी बनाकर कॉल किया और कहा कि बिजली बिल जमा करें नहीं तो कनेक्शन कट जाएगा। इसके बाद उन्होंने अपनी बहू को कॉल करके जालसाज का नंबर दिया और बिजली बिल जमा करने को कहा। पीड़िता ने उस नंबर पर कॉल किया तो जालसाज ने उन्हें एक लिंक भेजा। इस लिंक पर क्लिक करके पीड़िता ने डिटेल भरकर भुगतान किया और उनके अकाउंट से 3 लाख रुपये कट गए।
ऐसी ठगी का शिकार होने से कैसे बचें?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए बिजली बिल भरने के लिए हमेशा विश्वसनीय माध्यम का ही उपयोग करें। किसी भी अनजान कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन ना करें, क्योंकि इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें और स्मार्टफोन में अनजान ऐप को इंस्टॉल भी ना करें। ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।